RBI ने लगाया ब्रेक, रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार

RBI ने लगाया ब्रेक, रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार

नई दिल्ली। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक गुरुवार को खत्म हो गई। बैठक खत्म होने के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने की जानकारी दी। दास ने कहा कि रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार है। इससे पहले रिजर्व बैंक ने लगातार छह बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। रेपो रेट न बढ़ने से लोगों को राहत मिली है, क्योंकि इसके बढ़ने होम लोन समेत सभी लोन की ईएमआई बढ़ जाती है। ज्ञात हो कि आरबीआई के फैसले से पहले विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे थे कि रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हाल ही में फेडरल रिजर्व, यूरोपियन सेंट्रल बैंक समेत दुनिया के तमाम सेंट्रल बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाई थीं।

इकोनॉमी की रिकवरी के लिए उठाया कदम

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, इकोनॉमी में जारी रिकवरी को बरकरार रखने के लिए हमने पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम स्थिति के हिसाब से कदम उठाएंगे। तमाम ग्लोबल टेंशन के बीच भारत की इकोनॉमी मजबूत बनी हुई है।

आरबीआई के फैसले से उत्साहित शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी रही

आर्थिक परिदृश्य को लेकर कायम वैश्विक अनिश्चितता के बीच नीतिगत दर में कोई बढ़ोतरी नहीं करने के रिजर्व बैंक के फैसले से घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का सिलसिला लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक एवं एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली तेज होने से भी घरेलू बाजारों में कारोबारी धारणा को मजबूती मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 143.66 अंक यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 59,832.97 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 260.75 अंक यानी 0.43 प्रतिशत तक उछल गया था। इसी तरह निμटी भी 42.10 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,599.15 अंक पर बंद हुआ।