एसर के एयरकंडीशनर और वॉशिंग मशीनों की लॉन्चिंग
नई दिल्ली। इंडकल टेक्नोलॉजीज ने भारत में एसर के बड़े घरेलू उपकरणों की बहुप्रतीक्षित रेंज के लॉन्च की आज घोषणा की जिसमें प्रीमियम एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन के साथ ही डब्ल्यू सीरीज क्यूएलईडी स्मार्ट टीवी मॉडल और 65 इंच तथा 75 इंच के दो बड़े साइज के टीवी के शामिल है। कंपनी ने यहां कहा कि एयरकंडीशनर और वॉशिंग मशीनों की नई रेंज आनलाइन के साथ आॅफलाइन बाजार में भी उपलब्ध होगी। एसर के बड़े घरेलू उपकरणों की आगामी रेंज दो सीरीज क्वाड और हेलो में उपलब्ध होगी। क्वाड सीरीज के एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन तरह-तरह के फीचर से लैस होंगे और यह किफायती दाम पर मिलेंगे, जबकि हेलो सीरीज के एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन उन उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करेंगे जो प्रीमियम फीचर और सविर्सेज के साथ श्रेष्ठ उत्पाद की तलाश में रहते हैं। एयर कंडीशनर 1.0 टन, 1.5 टन और 2.0 टन के तीन स्पिल्ट वैरिएंट में क्वॉड और हेलो सीरीज में उपलब्ध होंगे। इसमें सुपर चिल मोड, इनवर्टरटेक, 4-वे कन्वर्टिबल, एआई सेंस और कई बेहतरीन फीचर होंगे।
यूपीआई पर अब मिलेगा पूर्व अनुमोदित क्रेडिट लाइन
रिजर्व बैंक ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से बैंकों में प्री सेंक्शन्ड क्रेडिट लाइन के संचालन की अनुमति दी है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद गर्वनर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गये निणर्यों की जानकारी देते हुये यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि बैंकों में प्री सेंक्शन्ड क्रेडिट लाइन के संचालन की अनुमति देकर यूपीआई का दायरा बढ़ाया जाएगा। इससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को क्रेडिट तक पहुंच बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इसके बारे में विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपीआई ने रिटेल भुगतान के परिद्दष्य को बदला है और अब तक उसमें कई नए फीचर जोड़े जा चुके हैं।