नियामकों को डिजिटलीकरण की प्रक्रिया समझने के लिए आगे होना चाहिए: निर्मला

नियामकों को डिजिटलीकरण की प्रक्रिया समझने के लिए आगे होना चाहिए: निर्मला

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि नियामकों और अन्य संस्थाओं को डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को समझने में अधिक उन्नत और वक्त से आगे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग रोकने के लिए ऐसा करना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने निष्पक्ष और पारदर्शी कारोबारी गतिविधियों की जरूरत पर जोर दिया। वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री सीतारमण ने डिजिटलीकरण के संदर्भ में सुरक्षा तंत्र की जरूरत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2020 और उसके बाद के दशकों में डिजिटल तरीकों का महत्व बढ़ता जाएगा। सीतारमण आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तहत आयोजित कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के समारोह में बोल रही थीं। वित्त मंत्री ने निष्पक्ष, जवाबदेह और पारदर्शी कारोबारी प्रथाओं की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि सभी को इस तथ्य से अवगत होना होगा कि डिजिटलीकरण समाज के सभी पहलुओं में शामिल है। शेयर बाजार में झटकों से संभालने का काम कर रहे हैं खुदरा निवेशक: सीतारमण: शेयर बाजार में जारी अस्थिरता के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली से लगने वाले झटकों से संभालने का काम खुदरा निवेशक कर रहे हैं। महामारी के दौरान खुदरा निवेशकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, खुदरा निवेशक इतने बड़े पैमाने पर आ गए हैं कि वे झटकों से संभालने का काम कर रहे हैं।

विश्व बैंक ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 2.9 %किया

विश्वबैंक ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये वृद्धि दर के अपने अनुमान को कम कर दिया है। इसका कारण रूस-यूक्रेन युद्ध, व्यापक स्तर पर खाद्य पदार्थों की कमी की आशंका और निम्न वृद्धि दर के साथ स्टैगμलेशन को लेकर चिंता है। बहुपक्षीय संस्थान ने वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर इस साल 2.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। यह पिछले साल 2021 के 5.7 प्र. और इस साल जनवरी में जताए गए 4.1 प्रतिशत की वृद्धि के अनुमान से कम है। विश्व बैंक अध्यक्ष डेविड ने कहा कई देशों में मंदी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।