सिलिच को हरा ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने रूड

सिलिच को हरा ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने रूड

पेरिस। नॉर्वे के 23 वर्षीय कैस्पर रुड ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराकर अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां रविवार को उनका मुकाबला लाल बजरी के बेताज बादशाह और 13 बार के विजेता स्पेन के राफेल नडाल से होगा। कोर्ट फिलिप चेट्रीर में शुक्रवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल में रुड ने सिलिच को 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से मात दी। पहले सेट में हारने के बाद रुड ने वापसी करते हुए सिलिच के सामने बेहतरीन शॉट खेले और अगले तीनों सेट जीतकर फाइनल में सीट पक्की की। धीमे क्ले-कोर्ट पर रुड ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए सिलिच की बड़ी सर्विस पर शानदार हिटिंग की और शक्तिशाली बैकहैंड शॉट खेलते हुए सेमीफाइनल को सिलिच से दूर ले गए। तीसरे सेट तक आते-आते सिलिच मुकाबले से बाहर होते रहे और रुड के फोरहैंड शॉट्स का जवाब न दे सके। लाल बजरी पर नडाल के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले नॉर्वे के खिलाड़ी ने कहा कि फाइनल में नडाल के विरुद्ध खेलना उनके लिए सम्मान की बात होगी। इससे पहले रुड और नडाल कभी आमने-सामने नहीं आए हैं।

फ्रेंच ओपन के फाइनल में मैं ऐसे नहीं पहुंचना चाहता था : नडाल

पेरिस। लाल बजरी के बेताजबादशाह राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में उनके प्रतिद्वंदी एलेक्जेंडर ज्वेरेव के रिटायर होने के बाद कहा कि वह इस तरह फाइनल में नहीं पहुंचना चाहते थे। उल्लेखनीय है कि जर्मनी के ज्वेरेव टखने में चोट लगने के कारण मैच से रिटायर हो गये थे और उन्हें व्हीलचेयर पर कोर्ट से बाहर ले जाया गया था।स्पेन के नडाल 7-6 (10-8), 6-6 से आगे चल रहे थे, जब फोरहैंड शॉट तक पहुंचने की कोशिश में ज्वेरेव का टखना मुड़ गया। ज्वेरेव तुरंत गिर गये और अपने टखने को पकड़ कर दर्द से चिल्लाए। नडाल ने बीबीसी से कहा कि यदि आप इंसान हैं, तो आपको अपने साथी खिलाड़ी के लिए बहुत खेद होना चाहिए। भले ही मेरे लिए फाइनल में पहुंचना एक सपना हो, लेकिन एक साथी को इस तरह देखना वैसा नहीं है जैसा हम चाहते थे। उन्होंने कहा, मैं केवल एक चीज कह सकता हूं, मुझे उम्मीद है कि उनकी स्थिति अब ठीक होगी। टखना मुड़ना आम बात होती है, और मुझे उम्मीद है कि कुछ टूटा नहीं है। अपना 14वां रौलां गैरो खिताब जीतने और रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का लक्ष्य रखने वाले नडाल का फाइनल में कैस्पर रूड से होगा।