खुद पर शर्म आई कि वर्षों तक कश्मीरी पंडितों का दर्द ही नहीं पता था

खुद पर शर्म आई कि वर्षों तक कश्मीरी पंडितों का दर्द ही नहीं पता था

‘द कश्मीर फाइल्स’ में प्रो. राधिका मेनन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री पल्लवी जोशी शनिवार को भोपाल में थी। इस मौके पर आई एम भोपाल से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, द हिस्ट्री आॅफ महाराष्ट्र जिसे लेकर काम करना चाहती हूं। वहीं बात द कश्मीर फाइल्स की करूं तो हम उस स्थिति तक के लिए तैयार थे कि यदि कुछ ऊपर-नीचे हो गया तो परिवार को आर्थिक नुकसान झेलना होगा जिसके लिए पहले हमने अपने बच्चों मनन और मलिका से बात की। हमने सारा रिसर्च अपने पैसों से किया था तो वो दोनों भी किसी भी स्थिति के लिए तैयार थे। बच्चों ने फिल्म बनाने में साथ दिया। बेटे मनन ने पोस्ट प्रोडक्शन का पूरा काम संभाला। वहीं बेटी मलिका ने प्रोडक्शन में मेरा साथ दिया। जिस मिशन को लेकर हम आगे बढ़े वो सफल रहा तो बहुत सारी थकान के बावजूद हम सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। 1990 में जब कश्मीरी पंडित वहां से निकले तो एक डेलिगेशन पीएमओ गया, वहां उनकी बात तो सुनी गई लेकिन उनके ऊपर लाठीचार्ज भी हुआ और जेल में भी उन्हें डाला गया। बैंकिंग नेटवर्क उस समय कनेक्टेड नहीं था उनका पैसा तक बैंक में रह गया था। कितने ही बच्चों ने माता िपता को खोया और उनकी तस्वीर तक नहीं है क्योंकि कोई एलबम लेकर तो नहीं निकला था। कश्मीर की इस घटना को बड़ी न्यूज के रूप में नहीं देखा था: भोपाल गैस त्रासदी व सिख दंगों की खबरें हैडलाइन में आईं लेकिन मुंबई में रहते हुए मैंने कश्मीर में जो हुआ उसकी कोई बड़ी खबर नहीं पढ़ी। जब हम रिसर्च कर रहे थे तो हमें शर्म आ रही थी कि हमारे देश के एक हिस्से में इतना कुछ घटित हो चुका है जिसकी जानकारी हमें नहीं थी। दर्द का उस कम्युनिटी ने दबा लिया था क्योंकि उन्हें सुना ही नहीं जा रहा था। आम आदमी भी कश्मीर के पर्यटन वाली जगहों के अलावा क्या जानता है लेकिन अब वो उस बारे में पढ़सु न रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि भारत की कहानियां जो गांव व शहरों को भ्ी जोड़े अब बनना शुरू होगी और कुछ काम शुरू भी हो चुका है।

आरजे को टोका, इंडिया से आए हैं क्यों कहती हो

कश्मीर एक इंडियन रेडियो कंपनी की आरजे कुछ समय पहले हम से बात कर रही थी तो मैंने उसे टोका कि आप तो कम से कम यह न कहो कि हम इंडिया से आए हैं तो उसने कहा कि बचपन से यही सुना है तो मेरे मुंह से ऐसा ही निकल जाता है। अब मैं जीनत अमान के साथ में मडगांव: द क्लोस्ड फाइल पर काम कर रही हूं जो एक मर्डर मिस्ट्री है। यह ओटीटी पर रिलीज होगी। साथ ही इस समय रीजनल सिनेमा अच्छी फिल्में बना रहा है।