मैक्सिको में ड्रग तस्कर का बेटा हुआ अरेस्ट हिंसा में 29 की मौत

मैक्सिको में ड्रग तस्कर का बेटा हुआ अरेस्ट हिंसा में 29 की मौत

मैक्सिकोसिटी। मेक्सिको में सुरक्षा बलों ने जेल में बंद ड्रग सरगना जोकिन एल चापो गुजमैन के बेटे गुजमैन-लोपेज को हिरासत में ले लिया। इसके बाद हुए हिंसक प्रदर्शन में 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल भी हुए हैं। यह हिंसा ड्रग माफिया के समर्थकों द्वारा की गई। हिंसा रोकने के प्रयास में सेना के 3 जवान भी शहीद हो गए। बता दें, मेक्सिको के फेमस ड्रग लॉर्ड एल चापो को साल 2016 में ही गिरफ्तार किया जा चुका था। वहीं शुक्रवार को उसका बेटा भी हत्थे चढ़ गया।

गुजमैन-लोपेज को लोग कहते हैं द माउस

सिनालोआ में ड्रग माफिया के समर्थकों ने सड़कों पर उत्पात मचाया और वाहनों में आग लगा दी। वहीं एक एयरपोर्ट पर भी फायरिंग की, जिसके बाद सिनालोआ एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानें रद्द की गर्इं। मेक्सिको में गुजमैन-लोपेज को लोग द माउस के नाम से जानते हैं। रक्षा मंत्री लुइस के्रसेनियो सैंडोवल ने कहा, यह दुनिया के सबसे बड़े मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संगठनों में से एक है