मिस इंग्लैंड कॉन्टेस्ट में बिना मेकअप के पहुंची लंदन की मेलिसा, फाइनल में बनाई जगह

मिस इंग्लैंड कॉन्टेस्ट में बिना मेकअप के पहुंची लंदन की मेलिसा, फाइनल में बनाई जगह

लंदन। मान्यता है कि ब्यूटी पेजेंट कॉन्टेस्ट में प्रतिभागियों को भारी मेकअप, हील्स, फैशनेबल कपड़े पहनना अनिवार्य है, लेकिन एक 20 साल की महिला ने इस भ्रांति को तोड़ दिया। मिस इंग्लैंड ब्यूटी कॉन्टेस्ट की एक फाइनलिस्ट मेलिसा राउफ ने बिना मेकअप के अपने नैचुरल लुक में ही प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। लंदन की मेलिसा ब्यूटी कॉन्टेस्ट के सेमी फाइनल्स में बिना मेकअप के निर्णायकों के सामने पहुंची। निर्णायक मंडल भी मेलिसा के निर्णय और उनकी नैचुरल ब्यूटी से प्रभावित हुए। मेलिसा ने कहा,उन्होंने बिना किसी कॉस्मेटिक्स या ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ही कैटवॉक करने का निर्णय लिया। वे अन्य महिलाओं को प्रेरित करना चाहती थीं और इसी कोशिश में ये कदम उठाया।

लोगों की सोच बदलने की कोशिश

लंदन की मेलिसा राउफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें मिस इंग्लैंड के फाइनल में जगह मिली, तब उन्हें भी यकीन नहीं हुआ। ब्यूटी क्वीन ने कहा कि अब वे मेकअप और सोशल मीडिया के बारे में लोगों की सोच बदलना चाहती हैं। मेलिसा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे लगता है कि अलग-अलग उम्र की बहुत सी लड़कियां दबाव में आकर मेकअप करती हैं।

मेकअप से असहज महसूस करती थी

मेलिसा ने कहा कि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही मेकअप करना शुरू कर दिया था। लेकिन मैं अपनी ही त्वचा को लेकर कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती थीं। मुझे लगता था मैं ब्यूटी स्टैंडर्ड्स में फिट नहीं होती।

इनर ब्यूटी को प्रमोट करने की कोशिश

ब्यूटी क्वीन मेलिसा राउफ ने बताया कि अंदरूनी खूबसूरती को प्रमोट करने के लिए उन्होंने इतने बड़े मंच पर बिना मेकअप के जाने का निर्णय लिया। सोशल मीडिया आबसेशन के दौर में इनर ब्यूटी को प्रमोट कर रही मेलिसा को अब दूसरे लोगों का सपोर्ट भी मिल रहा है।

अगले साल से विवाहित महिलाओं को भी मिलेगा मौका

मिस इंग्लैंड के आर्गनाइजर्स ने एक 'बेयर फेस टॉप मॉडल' राउंड भी रखा था, लेकिन पहली बार किसी प्रतिभागी ने बिना मेकअप के हिस्सा लिया। 17 अक्टूबर को मेलिसा मिस इंग्लैंड खिताब के लिए 40 अन्य महिलाओं के साथ कम्पीट करेंगी। इससे पहले कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट भी अपना दायरा बढ़ा रहा है। अब इस पेजेंट में विवाहित महिलाएं और मदर्स भी हिस्सा ले सकेंगी। साल 2023 से ये बदलाव भी लागू हो जाएंगे।