सर्जरी से पति बना महिला फिर भी नहीं बदला पत्नी के साथ रिश्ता

सर्जरी से पति बना महिला फिर भी नहीं बदला पत्नी के साथ रिश्ता

मिशिगन। कई सालों तक पति की भूमिका में रहे एक व्यक्ति ने 29 हजार डॉलर (21.89 लाख रुपए) खर्च कर अपनी सर्जरी कराई और अब वह महिलाओं के जैसा दिखने लगा है। उसका कहना है कि इस परिवर्तन के बावजूद उनका वैवाहिक रिश्ता मजबूत हुआ है। हालांकि, इस नए रूप में जीवन बिताने के लिए उसकी पत्नी की भी 6 महीने तक थेरेपी करानी पड़ी। मिशिगन के रहने वाले टॉयलर वानमालसेन नाम के इस 29 वर्षीय व्यक्ति ने अपने जीवन का अधिकांश समय एक पुरुष के रूप में बिताया, लेकिन वह युवावस्था से ही महिला बनना चाहता था। पेशे से इन्वेंटरी मैनेजर इस व्यक्ति ने सराह नाम की एक महिला के साथ विवाह किया जो शुरू से यह जानती थी कि उसका पति एक महिला के रूप में जीवन जीना चाहता है। इसके लिए अपने आपको तैयार करने के लिए वह 2018 में टॉयलर के रूप परिवर्तन से पहले एक थैरेपिस्ट के पास भी गई। महिला की तरह दिखने के लिए टॉयलर ने अपने बचत के पैसों से अपनी आई ब्रो की हड्डियों की सर्जरी करवाई, उसने गले से एडम्स एप्पल भी निकलवा लिया, अपने ब्रेस्ट का आकार बढ़वाया तथा ओठों में फिलिंग करवाई है। इसके आगे और कुछ परिवर्तन कराने का उसका इराद नहीं है।

अभी भी सुखद है दांपत्य जीवन

इस दंपति की 21 महीने की एक बेटी भी है। टॉयलर का कहना है कि इस नए रूप के बावजूद उसकी पत्नी सराह किसी तरह के अवसाद में नहीं है तथा उनका वैवाहिक रिश्ता अभी भी मजबूत है। वहीं पत्नी सराह का कहना है कि मैं अन्य ट्रांस लोगों को यह दिखाना चाहती हूं कि वे भी खुशी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर सकते हैं। टॉयलर का कहना है कि हमारे वैवाहिक जीवन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है तथा लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या मैं अपना लिंग भी परिवर्तित करवाऊंगा लेकिन मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है।