सुनील छेत्री का गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर एशियाड में उम्मीद जीवंत रखी

सुनील छेत्री का गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर एशियाड में उम्मीद जीवंत रखी

हांगझोउ। आखिरी क्षणों में करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के गोल की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश को ग्रुप मैच में 1-0 से हराकर एशियाई खेलों के नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी। मंगलवार को मेजबान चीन से मिली 1-5 की निराशाजनक हार के बाद भारत ने अपने दूसरे मैच में पूरे अंक हासिल किए, जिसमें टीम के 39 वर्ष के अनुभवी फुटबॉलर छेत्री द्वारा 85वें मिनट में पेनल्टी से किया गया गोल अहम रहा। बांग्लादेश के गोलकीपर ने दार्इं ओर छलांग लगाई, लेकिन वह छेत्री के पेनल्टी स्पॉट से लगाए गए शानदार शॉट को रोकने में असफल रहे और यह सीधे नेट में पहुंच गया। बांग्लादेश के कप्तान रहमत के ‘फाउल’ से भारत को पेनल्टी प्रदान की गई, जिसमें उन्होंने बॉक्स के किनारे से ब्रायस मिरांडा को ‘टैकल’ किया।

भारतीय महिला फुटबॉल टीम चीनी ताइपे से 1-2 से हारी

बेनझोउ/चीन।भारतीय महिला फुटबॉल टीम का अभियान गुरुवार को एशियाई खेलों में निराशाजनक तरीके से शुरू हुआ और उसे अपने से ऊंची रैंकिंग की चीनी ताइपे के खिलाफ पहले हाफ में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद 1-2 से हार मिली। कोच थॉमस डेनेरबी की टीम 23वीं रैंकिंग पर काबिज चीनी ताइपे से 23 पायदान नीचे है, लेकिन उसने पहले हाफ में दबदबा बनाया। शुरुआती गोल ब्रेक के तुरंत बाद अंजू तमांग ने 47वें मिनट में दागा। अंजू के प्रयास को मिंग जंग ने रोक दिया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने फिर ‘रिबाउंड’ पर गोल दाग दिया। वहीं, चीनी ताइपे ने 68वें मिनट में लि चिन लाई के ताकतवर शॉट की बदौलत बराबरी हासिल की। फिर उसकी स्थानापन्न खिलाड़ी सुआन सु ने 84वें मिनट में गोलकीपर श्रेया की गलती से अपनी टीम के लिए विजयी गोल दागा।

एशियाई खेल : भारतीय महिला टीम बेहतर कउउ रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में

हांगझोउ। शेफाली वर्मा ने मलेशिया के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए 39 गेंद में 67 रन बनाए, लेकिन एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा का क्वार्टर फाइनल बारिश से रद्द हो गया। भारत को बेहतर आईसीसी रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया। बारिश के कारण मैच 15 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था। भारत ने दो विकेट पर 173 रन बना लिए थे। कप्तान स्मृति मंधाना ने 16 गेंद में 27 और जेमिमा रौड्रिग्ज ने 29 गेंद में 47 रन बनाए। रिचा घोष ने सात गेंद में 21 रन का योगदान दिया। मलेशिया के लिए सौ रन से आगे बढ़ना भी मुश्किल लक्ष्य था। डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर संशोधित लक्ष्य 177 रन का मिला। मलेशिया ने दो गेंद ही खेली थी कि भारी बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा। टूर्नामेंट में भारत शीर्ष रैंकिंग वाली एशियाई टीम है, जिसके आधार पर उसे सेमीफाइनल में प्रवेश मिला। मलेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दुराइसिंघम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन उनके क्षेत्ररक्षकों ने निराश किया और कई कैच टपकाए। गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके। भारत की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में 59 रन बनाए। स्पिनर माहिरा इज्जाजी इस्माइल ने मंधाना को आउट किया। शेफाली ने दूसरे छोर से आक्रामक खेलना जारी रखा और अपनी पारी में पांच छक्के तथा चार चौके जड़े।