सुशांत केस: एनसीबी ने मुंबई-गोवा के 7 ठिकानों पर मारे छापे

सुशांत केस: एनसीबी ने मुंबई-गोवा के 7 ठिकानों पर मारे छापे

मुंबई/गोवा।  सुशांत सिंह केस में ड्रग्स ऐंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कार्रवाई कर रही है। एनसीबी ने शनिवार को मुंबई और गोवा के करीब 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। एनसीबी ने मुंबई में ड्रग ट्रैफिकर के कुछ ठिकानों पर छापे मारे। एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की मुंबई जोन ने विशेष जानकारी के आधार पर कार्रवाई की थी। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन छापों के तार सुशांत सिंह केस से सीधे तौर पर लेना देना नहीं है। उसकी जांच एनसीबी की एक एसआईटी टीम कर रही है।
बीते दिनों रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी से पूछताछ में बी टाउन के 25 बड़े नामों का खुलासा किया था। इसमें अभिनेत्री सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम सामने आ रहा है। अब कहा जा रहा है कि एनसीबी अब इन सभी के खिलाफ पहले सबूत इकट्ठा करेगी और फिर उन्हें समन भेजकर पूछताछ करेगी। बता दें कि इस केस में एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनसीबी अधिकारियों को रिया ने बताया है कि 80 फीसदी बॉलिवुड स्टार ड्रग्स लेता है। इसके आधार पर ही रिया ने एनसीबी को 25 बॉलिवुड सिलेब्रिटी के नाम बताए थे। इसके अलावा रिया ने अपने बयान में सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने की बात भी कबूली थी। हालांकि अपनी जमानत याचिका में उन्होंने आरोप लगाया है कि एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान उन्हें बयान देने को मजबूर किया गया।
एनसीबी ने कोर्ट में कहा था कि उनकी जांच प्रारंभिक दौर में है और रिया ने पूछताछ में बॉलिवुड के कई बड़े नामों का जिक्र किया है। एनसीबी का कहना है कि उसने एक पूरा मनी ट्रेल तैयार किया है, जिससे पता चलता है कि इस ड्रग रैकेट में कई बड़े नाम शामिल हैं और पैसा कहां-कहां से आता था और कौन-कौन देता था।