टाटा ग्रुप यूके में लगाएगा इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी प्लांट

टाटा ग्रुप यूके में लगाएगा इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी प्लांट

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप ने बुधवार को यूनाइटेड किंगडम (यूके) में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बैटरी फैक्ट्री लगाने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी लगभग 36.8 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करेगी। बैटरी प्लांट की घोषणा करते हुए, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टाटा ग्रुप यूके में यूरोप की सबसे बड़ी बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं में से एक स्थापित करेगा।'

ब्रिटिश पीएम ने की टाटा समूह की सराहना

टाटा ग्रुप की घोषणा के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि इससे न सिर्फ ब्रिटेन के हजारों लोगों को नौकरियां मिलेंगी, बल्कि पेट्रोल- डीजल से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर स्विच करने के टारगेट को भी बढ़त मिलेगी। इससे भविष्य के क्लीन इंडस्ट्री में हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ने में मदद मिलेगी।'

शुरुआत में टाटा ग्रुप और जेएलआर को होगी बैटरी सप्लाई

लोकल लेवल पर बैटरी प्रोडक्शन सेटअप जमाने के बाद शुरुआत में यहां से टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) को बैटरी सप्लाई की जाएगी। ग्रुप वर्तमान में यूके में जगुआर और लैंड रोवर लग्जरी कारों और एसयूवी की मैन्युफैक्चरिंग करता है।

समरसेट के आसपास लग सकती है फैक्ट्री

ब्लूमबर्ग ने मंगलवार को एक रिपोर्ट दी थी कि टाटा ने बैटरी फैक्ट्री बनाने के लिए समरसेट में ब्रिजवाटर के आसपास एक साइट सिलेक्ट की है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑफिशियली पुष्टि नहीं की है कि फैक्ट्री ब्रिजवाटर में लगाई जाएगी या नहीं। ये जगह ऐतिहासिक रूप से टेस्ला, रिवियन और जेएलआर सहित अन्य ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स के बैटरी फैक्ट्री प्लांटों से जुड़ा हुआ है।

9 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

निवेश के बदले में टाटा समूह को मिलने वाली वित्तीय सहायता के लिए ब्रिटिश सरकार के साथ बातचीत चल रही है। सरकार टाटा को करोड़ों पाउंड की सब्सिडी प्रोवाइड करेगी। इस निवेश से समरसेट में ब्रिजवाटर के आसपास 9 हजार लोगों को नौकरी मिल सकेगी। यह प्रोजेक्ट यूके कार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए पेट्रोल-डीजल व्हीकल से इलेक्ट्रिक व्हीकल में शिफ्ट करने के गोल को बूस्ट करेगा।