उस दिन लगा मैं अमिताभ बच्चन हूं: कैफ

उस दिन लगा मैं अमिताभ बच्चन हूं: कैफ

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने 13 जुलाई 2002 को नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। टीम इंडिया ने 326 के लक्ष्य को हासिल किया था। दो विकेट से मिली यह जीत भारतीय टीम के इतिहास में काफी मायने रखती है। यह जीत इस लिहाज से भी काफी अहम हो जाती है कि इसमें युवा खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 18 साल बाद भी मोहम्मद कैफ को वह जीत याद है। आज भी याद है वह जीत कैफ कहते हैं, उन्हें जीत के बाद अमिताभ बच्चन जैसा महसूस हो रहा था। एक अंग्रेजी अखबार ने कैफ के हवाले से लिखा, ‘जब मैं इलाहाबाद लौटा तो मीडिया का ध्यान बहुत ज्यादा था। सड़क पर लोग फूल-मालाएं लेकर खड थे। नारे लगा रहे थे। मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अमिताभ बच्चन हूं।