मोबाइल पर अश्लील इमेज को ब्लर कर देगा ऐपल का नया टूल

मोबाइल पर अश्लील इमेज को ब्लर कर देगा ऐपल का नया टूल

लन्दन। इंग्लैंड में अब सात वर्ष से ऊपर के बच्चों को मोबाइल फोन रखने की इजाजत है। निश्चित तौर पर बहुत से पैरेंटस इस बात को लेकर चिंतित होंगे कि उनके बच्चे मोबाइल फोन में क्या देख रहे हैं। लेकिन, ऐसे पैरेंटस की चिंताओं को दूर करने के लिए ऐपल ने एक नया टूल पेश किया है। कंपनी इस कम्युनिकेशन सेμटी टूल को चार माह पहले अमेरिका में भी पेश कर चुकी है।

बच्चे कर सकेंगे निर्णय: यदि पैरेंटस इस टूल को आॅन करते हैं तो यह बच्चों के द्वारा मैसेज के जरिए भेजी जाने वाली और प्राप्त की जाने वाली इमेज को स्कैन करेगा और इमेज के अश्लील होने पर उसे अपने आप ब्लर कर देगा। इसके बाद बच्चे यह निर्णय कर सकेंगे कि इस इमेज को देखना है या नहीं। इसके अलावा वे इसे किसी वयस्क के पास भी जांच के लिए भेज सकेंगे और संबंधित कांटेक्ट को ब्लॉक कर सकेंगे।1

मोबाइल में रहेगा टूल

यह कम्युनिकेशन सेμटी टूल मोबाइल में मौजूद रहेगा, जिसे पैरेंटस एक्टिव कर सकेंगे। सुविधा के शुरू हो जाने पर यह मोबाइल पर आने-जाने वाले मैसेजस की इमेज को स्कैन करेगा और अश्लील होने पर उसे ब्लर करने के साथ चेतावनी भी देगा कि संबंधित इमेज संवेदनशील है। साथ ही ऐसी स्थिति में क्या किया जाए इसके तरीके भी सुझाएगा। हालांकि यदि बच्चा ऐसी इमेज को देखना या भेजना चाहेगा तो उनसे कहा जाएगा कि वे अपने इस निर्णय की पुष्टि कर लें।

निजता का उल्लंघन नहीं

पिछले वर्ष लॉन्च किए गए इस टूल को लेकर निजता संबंधी सवाल उठाए जाने पर ऐपल ने यह स्पष्ट किया था कि किसी फोटो या इमेज तक उसकी पहुंच नहीं होगी और यह कार्य मशीन के जरिए ही किया जाएगा। ऐपल का यह कम्यूनिकेशन सेμटी फीचर आईओएस 15.2 या उसके बाद के वर्जन, आईपैड ओएस 15.2 या उसके बाद के वर्जन या मैक ओएस मोंटेरी 12.1 या उसके बाद के वर्जन पर काम करेगा। ऐपल के इस कदम का स्वागत इंटरनेट वॉच फाउंडेशन द्वारा किया गया है।