सुरक्षा जांच में लगा समय, एप्पल देगी 15 हजार कर्मियों को हर्जाना

सुरक्षा जांच में लगा समय, एप्पल देगी 15 हजार कर्मियों को हर्जाना

कैलिफोर्निया। दिग्गज टेक कंपनी एप्पल को कैलिफोर्निया की संघीय अदालत से झटका लगा है। कैलिफोर्निया की एक संघीय अदालत के न्यायाधीश ने लगभग एक दशक पुराने मुकदमे में एप्पल कंपनी को 2.42 अरब रुपए (30.5 मिलियन डॉलर) भुगतान करने का आदेश दिया है। अदालत में दायर याचिका में दावा किया गया था कि कंपनी ने 15,000 एप्पल स्टोर कर्मचारियों को उनकी पाली के बाद सुरक्षा जांच में समय गंवाने के लिए उन्हें भुगतान नहीं किया है। अब इस मामले में अदालत ने फैसला सुनाते हुए एप्पल कंपनी को सुरक्षा जांच में समय गंवाने वाले कर्मचारियों को 2.42 अरब रुपए भुगतान करने का आदेश दिया है। सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी जिला न्यायाधीश विलियम अलसुप ने 2013 के इस मामले में समझौते को मंजूरी दे दी।