लगातार तीसरे दिन जीआरपी के इंस्पेक्टर सहित रिकॉर्ड 26 नए संक्रमित मिले आंकड़ा हुआ 542

लगातार तीसरे दिन जीआरपी के इंस्पेक्टर सहित रिकॉर्ड 26 नए संक्रमित मिले आंकड़ा हुआ 542

जबलपुर । लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों की रिकॉर्ड संख्या फिर सामने आई। शनिवार को जीआरपी के इंस्पेक्टर सहित 26 नए लोग पॉजिटिव मिले, इस तरह संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 542 पर पहुंच गया है। 133 एक्टिव केस तथा 2023 सस्पेक्टेड हैं। स्वस्थ होने के बाद अब तक 399 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब तथा जिला अस्पताल की ट्रू नॉट स्क्रीनिंग लैब से मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के 19 नए प्रकरण सामने आए हैं। नए संक्रमितों में लक्ष्मी परिसर कटंगा में शादी समारोह में शामिल हुए 51 वर्षीय एपीआर कॉलोनी कटंगा निवासी जीआरपी के इंस्पेक्टर, 31 तथा 28 वर्षीय एसएएफ छटवीं बटालियन के दो कॉन्सटेबल, सदर गली नं.9 निवासी 39 वर्षीय जिला न्यायालय में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, आनंद भवन कंचनपुर निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य 29 वर्ष की महिला, 15 एवं 16 वर्ष के बालक, पूर्व में मिले पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए छोटी बजरिया गढ़ा निवासी 39 वर्षीय पुरुष, उपहार फर्नीचर बाई का बगीचा शीतलामाई निवासी खारगाँव कल्याण महाराष्ट्र से 7 जुलाई को लौटे 51 साल के पुरुष तथा 25 वर्ष की महिला, घड़ी चौक विजय नगर निवासी देवरी सागर से दोस्तों के साथ 3 जुलाई को लौटा 32 साल का युवक, होटल गुलजार में शादी समारोह में शामिल हुआ साठिया कुंआ हनुमानताल का 24 वर्षीय युवक, तैय्यब अली पेट्रोल पम्प के पास गिरनार अपार्टमेंट में रहने वाला 26 वर्ष का युवक, नरसिंह बिल्डिंग रानीताल निवासी 58 वर्षीय दवा दुकान का संचालक, प्रेमनगर पोस्ट आॅफिस के पीछे गुप्तेश्वर निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य 50 वर्षीय महिला, 24 वर्ष का युवक तथा 15 साल का बालक, उड़िया मोहल्ला निवासी सब्जी विक्रेता की 25 वर्षीय पत्नी तथा केवट मोहल्ला वार्ड क्रमांक-17 निवासी 55 वर्षीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं।

1 तथा 9 माह के बच्चों समेत 7 और संक्रमित मिले

रात को मिली रिपोर्ट्स में 1 तथा 9 माह की बच्ची समेत 7 और कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें आनंद भवन कंचनपुर निर्मलचंद जैन वार्ड निवासी सुबह पॉजिटिव पाई गई महिला की 9 माह की बेटी, 50 वर्षीय पुरुष, 21 साल की युवती, 46 साल का पुरुष शामिल हैं। खारगांव कल्याण महाराष्ट्र से जबलपुर पहुंचे 51 साल के पुरुष तथा 25 साल की महिला को यहां के संक्रमितों में शामिल नहीं किया जाएगा। देर रात मिली रिपोर्ट में पटेरिया जी बाड़ा नुनहाई निवासी 1 माह का बच्चा, नई बस्ती कजरवारा निवासी 58 वर्षीय जीसीएफ का चार्ज मैन तथा रामपुरी बारहा बरेला निवासी 22 वर्षीय प्रवासी श्रमिक पॉजिटिव पाया गया है।

4 नए कंटेनमेंट जोन बने

कलेक्टर भरत यादव ने शहर में 4 नए क्षेत्रों को आदेश जारी कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इनमें जागृति नगर अमखेरा रोड, शांतिनगर दमोहनाका, आनंद नगर कचंनपुर, और छोटी बजरिया-आनंद कुंज गढ़ा शामिल हैं। गौरतलब है कि इसके पूर्व 11 कंटेनमेंट जोन अस्तित्व में थे, 4 नए बढ़ने से संख्या 15 पर पहुंच गई है।

10 लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी

कोरोना को परास्त करने पर 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से कोतवाली हनुमानताल वार्ड निवासी 24 साल के युवक, हनुमानताल नर्मदा माई मंदिर के पीछे 67 वर्षीय वृद्ध, आदर्श नगर अब्दुल हमीद वार्ड निवासी 36 के साल के पुरुष तथा महाराजपुर निवासी 25 वर्षीय युवक को डिस्चार्ज किया गया है। सुखसागर कोविड केयर सेंटर से जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों 36 वर्ष की महिला, 55 वर्ष के पुरुष, 31 और 18 वर्ष के युवक, दीक्षित कॉलोनी आईटीआई चुंगी निवासी 30 साल की महिला स्वस्थ हुई हैं । इसके अलावा जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से उड़िया मोहल्ला बड़ी ओमती निवासी 45 साल की महिला को डिस्चार्ज किया गया है।