30 मिनट में लंदन से ब्रिघटन पहुंचाएगी फ्लाइंग टैक्सी

30 मिनट में लंदन से ब्रिघटन पहुंचाएगी फ्लाइंग टैक्सी

लंदन। ब्रिटेन की वर्टिकल एयरोस्पेस कंपनी ने बिजली से चलने वाली फ्लाइंग टैक्सी पेश की है। यह टैक्सी चार सवारियों को लेकर लंदन से ब्रिघटन की दूरी 30 मिनट में पूरी कर सकती है। बिजली से चलने के कारण इससे धुंआ नहीं निकलेगा। वीए 1एक्स नाम की इस टैक्सी को फॉर्म्यूला 1 टेक्नालॉजी से बनाया गया है जिसके चलते यह 150 मील प्रति घंटे की रतार से उड़ेगी। कंपनी का यह दावा है कि यह दुनिया की पहली ऐसी टैक्सी है जो हवा में उड़कर सफर तय करेगी। अगले साल से इस एयर टैक्सी का फ्लाइट टेस्ट शुरू हो जाएगा तथा वर्ष 2024 तक इसकी कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू हो जाएगी।