रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से रुकी दुनिया में इकोनॉमी की रिकवरी

रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से रुकी दुनिया में इकोनॉमी की रिकवरी

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध से पहले दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद थी, लेकिन रूस की आक्रामकता की वजह से यह बुरी तरह से प्रभावित हुई है। हालत यह है कि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक विकास की संभावनाएं अब दिसंबर 2021 से पिछले पूर्वानुमान की तुलना में बहुत हद तक कम हो गई हैं। आॅर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोआॅपरेशन एंड ग्रोथ (ओईसीडी) ने जर्मनी के लिए ग्रोथ के पूर्वानुमान 2.2 नीचे लाकर 1.9 प्रतिशत कर दिया है। रूस की जीडीपी में भी इस युद्ध की वजह से 10 प्रतिशत सालाना की गिरावट की आशंका है।

पहले जो उम्मीद थी, उससे कमजोर होगा विकास

ओईसीडी को अनुमान है कि लगभग सभी अर्थव्यवस्थाओं में विकास 6 महीने पहले की अपेक्षा काफी कमजोर होगा। यह यूरोपीय देशों को ज्यादा प्रभावित करेगा, जहां एनर्जी एक्सपोर्ट और शरणार्थियों का प्रवाह भारी मात्रा में नजर आ रहा है। यही नहीं, दुनिया भर के देश वस्तुओं की बढ़ी कीमतों की वजह से प्रभावित होंगे, जिससे मुद्रास्फीति पर दबाव होगा और वास्तविक आय और खर्च में कमी आएगी। इससे रिकवरी में बाधा आएगी। ओईसीडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस युद्ध के चलते आय कम होगी और रोजगार के अवसरों में कमी आएगी।