खत्म होगा इंतजार ! 22 सितंबर को लॉन्च हो सकता है आईफोन 12

खत्म होगा इंतजार ! 22 सितंबर को लॉन्च हो सकता है आईफोन 12

नई दिल्ली । एप्पल आमतौर पर सितंबर के शुरूआती हफ्तों में अपने प्रॉडक्ट्स लॉन्च करता है लेकिन इस बार कोविड 19 आउटब्रेक के चलते कंपनी के प्रॉडक्शन में देरी हुई है। कंपनी ने कुछ समय पहले ऑफिशियली यह घोषणा भी की थी कि आईफोन 12 सीरीज की लॉन्चिंग में कुछ समय की देरी हो सकती है। ऐपल के फैंस को आईफोन 12 का बेसब्री से इंतजार है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसी हफ्ते आईफोन 12 के लॉन्चिंग की घोषणा कर सकती है। कंपनी एक प्रेस रिलीज के जरिए आने वाले लॉन्चिंग इवेंट की तारीख की घोषणा कर सकती है। इससे पहले एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि एपल 7 सितंबर को नया आईपैड और एपल वॉच लॉन्च कर सकता है। अब आ रही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अभी कोई हार्डवेयर प्रॉडक्ट लॉन्च नहीं करेगी बल्कि एक प्रेस रिलीज के जरिए इवेंट की तारीख का ऐलान करेगी। हालांकि इस बारे में कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन अगर कंपनी की पहले की गई घोषणा को देखें तो 22 सितंबर को लॉन्चिंग इवेंट आयोजित किया जा सकता है। इससे पहले 8 सितंबर को इवेंट आयोजित किया जाना था। दो हफ्ते की देरी के हिसाब से यह तारीख 22 सितंबर हो सकती है।