इस बार 85% से अधिक नंबर वाले 16 हजार स्टूडेंट्स को ही लैपटॉप मिलेगा

इस बार 85% से अधिक नंबर वाले 16 हजार स्टूडेंट्स को ही लैपटॉप मिलेगा

भोपाल ।  मप्र सरकार एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करने वाले सिर्फ 16 हजार स्टूडेंट्स को ही लैपटॉप देगी। इस बार 85 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स ही इसके लिए पात्र होंगे। इसमें नियमित और प्राइवेट दोनों शामिल हैं। कोरोना के कारण इस वर्ष समारोह नहीं होगा। स्टूडेंट्स के खातों में 25- 25 हजार रुपए डाल दिए जाएंगे। इससे पहले 2017-18 में शिवराज सरकार ने 75 प्रतिशत नंबर लाने वाले छात्रों को भी लैपटॉप की राशि दी थी। इस बार 85 प्रतिशत से कम वाले स्टूडेंट्स को इस योजना से बाहर कर दिया गया है। इससे सरकार के करीब 160 करोड़ रुपए बचेंगे। 26 जुलाई को सीएम ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की योजना पुन: शुरू करने की घोषणा की थी।

मेरे 12वीं मेंं 82 प्रतिशत अंक आए हैं। मुझे विश्वास था कि लैपटॉप जरूर मिलेगा, लेकिन 85 प्रतिशत की बाध्यता कर दी गई है। संभवत: सरकार ने नहीं, बल्कि कोरोना ने हमारा लैपटॉप खा लिया है। -संजय साहू, स्टूडेंट, भोपाल

इस बार सभी सेक्टरों में वित्तीय संकट है। बावजूद 85 प्रतिशत अंक वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिए जा रहे हैं। पिछले वर्ष कोई संकट नहीं होने के बाद भी सरकार ने स्टूडेंट्स को कुछ नहीं दिया था। -इंदर सिंह परमार, राज्यमंत्री , स्कूल शिक्षा विभाग