न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल और क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा होने में तीन दिन शेष

न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल और क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा होने में तीन दिन शेष

ग्वालियर। शहर में इंटरनेशनल फ्लाइट के आने-जाने और इंटरनेशनल मैच के लिए शंकरपुर में एमपीसीए का नवीन क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने की डेड लाइन समाप्त होने में अब सिर्फ तीन दिन शेष हैं, लेकिन काम की गति देखकर 15 जनवरी से पहले काम कंप्लीट होते नहीं दिख रहा है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दोनों ड्रीम प्रोजेक्ट हैं इसलिए वे अफसरों से पूछताछ में लगे हैं।

140 करोड़ के प्रोजेक्ट शंकरपुर स्थित एमपीसीए के प्रस्तावित नवीन क्रिकेट स्टेडियम में काम पूरा करने के लिए सीईओ रोहित पंडित ने 5 जनवरी तक की समयावधि दी थी, लेकिन 7 जनवरी तक काम पूरा नहीं हो सका है। स्टेडियम निर्माण से जुड़े लोगों का कहना है कि 15 जनवरी से पहले काम पूरा नहीं हो सकता है। ऐसे में अगर लोकार्पण की बात आई तो जनवरी अंत या फरवरी के पहले सप्ताह तक हो सकेगा। चूंकि स्टेडियम का लोकार्पण और टी- 20 इंटरनेशनल मैच भी आयोजित कराया जाना है, इसलिए बीसीसीआई के शेड्यूल में अगर कोई मैच भारत में होने वाला होगा तो जरूर मिल जाएगा अन्यथा आईपीएल के मैच से ही संतुष्ट होना पड़ेगा।

फिलहाल स्टेडियम में कोई मैच नहीं हो रहा है इसलिए 15 जनवरी तक काम पूरा कर सकते हैं। मैं 16 जनवरी को ग्वालियर आकर सारी स्थिति देखूंगा और अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को भेजूंगा। रोहित पंडित, सीईओ एमपीसीए