11 से 14 तक शहर में तीन बड़े आयोजन, पसंद के मुताबिक इसमें भाग लेने का बना सकते है प्लान

शहर की ठंडक भरी फिजा में 11 से 14 जनवरी तक शहरवासियों को घूमने-फिरने का काफी वक्त मिलने वाला है, क्योंकि इन चार दिनों में भोपाल में कई बड़े आयोजन होने जा रहे हैं, जिसमें शहरवासी चाहें तो अपना पूरा दिन बीता सकते हैं। एक तरफ कमला पार्क में 11 जनवरी से बेगम्स आॅफ भोपाल द्वारा परी बाजार का आयोजन होगा, तो दूसरी तरफ भारत भवन में 12 जनवरी से भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल होगा। लिंक रोड- नंबर-1 स्थित गुलाब उद्यान में गुलाबों की बहार होगी, क्योंकि 13 जनवरी से गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन उद्यानिकी संचालनालय व मप्र रोज सोसायटी द्वारा किया जाएगा। यह सभी आयोजन 14 जनवरी तक चलेंगे, जिसमें शहरवासी अपनी रुचि के मुताबिक भाग ले सकते हैं। सही प्लानिंग करके तीनों इवेंट्स का हिस्सा भी बन सकते हैं।
13-14 को होंगे हजारों गुलाबों के दीदार
लंक रोड नंबर-1 स्थित गुलाब उद्यान में गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। गुलाब प्रेमी सुशील प्रकाश व सोसायटी के प्रयासों से वर्ल्ड रोज फेडरेशन का कंवेंशन साल 2028 में भोपाल में होने जा रहा है, जिसमें पूरी दुनिया से रोज लवर भोपाल आएंगे। यह दल इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने इस बार 12 से 14 जनवरी तक भोपाल में रहेगा। 13-14 जनवरी को शाम 4.30 बजे पुरस्कार वितरण होगा। इससे पहले 12 जनवरी को सुबह 8 बजे से गुलाब के गमले लेना शुरू हो जाएंगे। जिन प्रतिभागियों को अपने गमले पहुंचाने के लिए ट्रक की जरूरत हो वह गुलाब उद्यान में लोकेश पटेल मोबाइल नंबर 8602386492 से संपर्क कर सकते हैं। यह व्यवस्था सोसायटी द्वारा नि:शुल्क प्रदान की जाती है। प्रदर्शनी 14 को सुबह 10 से रात 8 बजे तक रहेगी।
परी बाजार में होंगी 20 से अधिक एक्टिविटीज
11 से लेकर 14 जनवरी तक चलने वाले चार दिवसीय परी बाजार में यदि आप ट्राइबल डांस, भोपाल पर चर्चा, किस्सागोई और महफिल से गजल सुनना चाहते हैं, तो शाम 6 बजे से रात 9.30 तक मौजूद रह सकते हैं। वहीं 12 जनवरी को पेंटिंग कॉम्पिटिशन, डॉल मेकिंग, पपेट शो, पटियेबाजी, चारबैत और मुशायरे का आनंद लेना चाहते हैं तो दोपहर 1.30 बजे से रात 8.30 तक का समय तय है। वहीं 13 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे से सलाद डेकोरेशन, बटुआ डेकोरेशन, हेल्थ एंड वेलनेस सेशन, शाम-ए-अदब, बतोलेबाजी, डिजाइनर टॉक शो और फैशन शो शाम 7 बजे देख सकते हैं।14 को दोपहर 1.30 बजे से इंटीरियर डिजाइन, मेहंदी कॉम्पिटिशन, ओपन माइक, रंगोली, पतंगबाजी, इंμलूएंसर शो, लेडीज कव्वाली, सूफियाना कव्वाली होगी। कार्यक्रम रात 8 बजे तक चलेंगे।
क्वीन आॅफ पॉप और लेखकों के होंगे सत्र
भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल(बीएलएफ) का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक किया जा रहा है। भारत भवन में होने वाले साहित्य व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के इस उत्सव में शहरवासी 50 सेशन में 75 लेखकों व वक्ताओं को सुन सकेंगे। हर दिन अलग-अलग सभागार में सेशन होंगे जिसमें श्रोता अपनी रुचि के मुताबिक भाग ले सकेंगे। इस मौके पर 12 को सुबह 12 बजे द रेलवेमैन सीरीज की मेंकिंग को प्रस्तुत किया जाएगा। 12 जनवरी को शाम 5 बजे गायिका ऊषा उत्थुप से संवाद होगा। शाम 6 बजे इंडियन क्वीन आॅफ पॉप ऊषा उत्थुप की परफॉर्मेंस भी होगी। हर दिन सेशन 11 बजे से से लेकर शाम 7 बजे तक चलेंगे। इनका आॅनलाइन प्रसारण बीएलएफ के फेसबुक व यूट्यूब चैनल से देखा जा सकता है। पूरे शेड्यूल की जानकारी बीएलएफ की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।