कछुए से वैज्ञानिकों को कैंसर के इलाज की उम्मीद

कछुए से वैज्ञानिकों को कैंसर के इलाज की उम्मीद

नई दिल्ली । कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसके इलाज की खोज आज भी चल रही है। वैज्ञानिकों को अब एक 188 साल के एक कछुए से कैंसर के इलाज की उम्मीद मिली है। जोनाथन नाम के कछुए को वैज्ञानिक स्टडी कर रहे हैं जो जमीन पर रहने वाला सबसे ज्यादा उम्र का जानवर है। खास बात यह है कि उम्र के साथ जोनाथन की सेहत बेहतर होती जा रही है, जिससे वैज्ञानिकों की उसमें दिलचस्पी बढ़ी है। साउथ अटलांटिक महासागर में ब्रिटेन के सेंट हेलेना टापू पर रह रहे जॉन की उम्र लंदन के मशहूर क्लॉक टावर बिग बेन और पैरिस के आइफिल टावर से भी ज्यादा है।

कैंसर खत्म करने की उम्मीद

1882 में उसे इस टापू पर लाया गया था, तो वह 50 साल का था और पूरी तरह बड़ा हो चुका था। वैज्ञानिक उसकी लंबी उम्र के राज का पता लगाना चाहते हैं ताकि इंसानों की कोशिकाओं (सेल्स) में होने वाले म्यूटेशन की वजह को पता कर सकें। म्यूटेशन की वजह से कोशिकाएं बढ़ती जाती हैं, जिससे कैंसर की बीमारी होती है। अगर उन्हें यह पता लग जाता है तो कैंसर को खत्म किया जा सकता है।

 डीएनए सैंपल का अध्ययन

डॉक्टर डॉ. जो हॉलिन्स का कहना है कि ऐसे रिसर्च सामने आए हैं, जिनसे यह संकेत मिलते हैं कि विशाल कछुए इंसानों की तरह नहीं बढ़ते हैं। इस आधार पर जोनाथन से डीएनए सैंपल लेकर अमेरिका की यूनिवर्सिटी में भेजा जा रहा है ताकि बढ़ी हुई उम्र को स्टडी किया जा सके।

 बेहतर हो रहा है जोनाथन

खास बात यह है कि जोनाथन में जैसे उम्र के साथ सेहत बेहतर हो रही है उसका मुंह पहले की तरह नुकीला होने लगा है यानि अब वह खुद खाना चर सकता है। उसके मुंह में घास को काटने के लिए विशेष हिस्से होते हैं, जो सिर्फ मजबूत होने पर ही वह चर सकता था।