जोकोविच रिकॉर्ड आठवीं बार सेमीफाइनल में

जोकोविच रिकॉर्ड आठवीं बार सेमीफाइनल में

न्यूयार्क। सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड आठवीं बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन एटीपी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के जैन लेनार्ड स्ट्रफ को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया। यह इस सीजन में जोकोविच की 21वीं जीत है। वे अब तक एक मैच भी नहीं हारे हैं। जोकोविच का सेमीफाइनल में मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन डेनिल मेदवेदव को हराने वाले रॉर्बटो एगुट से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में स्टेफनोस सितसिपास का मुकाबला मिलोस राओनिक से होगा। जोकोविच के पास सातवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का मौका है।

अश्वेत की हत्या से खफा ओसाका सेमीफाइनल से हटीं

वहीं अमेरिका के विस्कॉन्सिन में अश्वेत व्यक्ति की हत्या के बाद से लोगों में गुस्सा है। इस घटना से खफा वर्ल्ड नंबर-10 टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हट गर्इं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी। इसके बाद टूर्नामेंट के आॅर्गेनाइजर्स ने भी गुरुवार को होने वाले सभी मुकाबले टाल दिए और एक बयान जारी कर कहा कि विस्कॉन्सिन में अश्वेत जैकब को गोली मारने की घटना का हर तरफ विरोध हो रहा है।