13 साल की शिवांगी बनेगी साध्वी

13 साल की शिवांगी बनेगी साध्वी

राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले में रहने वाली 13 साल की शिवांगी अब साध्वी बनने जा रही हैं। शिवांगी ने चौथी कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। अब वो 17 फरवरी को ब्यावर में दीक्षा लेंगी। शिवंगी का जन्म 25 फरवरी 2009 में हुआ था और वो अपने 14वें जन्मदिन से 8 दिन पहले दीक्षा लेगी। सांसारिक जीवन से मोह भंग के बाद शिवांगी ने माता-पिता के सामने दीक्षा लेने की इच्छा जाहीर की थी। सांसारिक जीवन से संयम पथ का निर्णय लेने के बाद से वह जैन साधुसा िध्वयों की सेवा में लगी रही हैं।

साध्वियों संग 400 किमी की पैदल यात्रा कर चुकी है शिवांगी

शिवांगी के माता- पिता ने बताया कि बचपन से ही धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने में रुची थी। कम उम्र में भी जैन साधु-साध्वियों की धर्म सभाओं में जाकर प्रवचन सुना करती थी। शिवांगी साध्वियों के साथ 400 किमी की पैदल यात्रा भी कर चुकी हैं, इसके बाद 2019 में दीक्षा लेने का निर्णय लिया। परिवार के सभी लोग बेहद उत्साहित हैं।

तीसरी पीढ़ी की 11वीं सदस्य

शिवांगी के पिता अंकित गन्ना का सोने- चांदी का कारोबार है। गन्ना परिवार में अभी तक 2 पीढ़ी के 10 लोग दीक्षा ले चुके हैं। दीक्षा लेने जा रही शिवंगी के दादा- दादी, छोटे दादा, 5 बुआ और 2 चाचा संयम पथ अपना चुके हैं। अब गन्ना परिवार से तीसरी पीढ़ी की 11वीं सदस्य की दीक्षा होनी है।

दीक्षा का उम्र से कनेक्शन नहीं

अक्सर लोग मुझसे कहते हैं कि तुम इतनी छोटी उम्र में दीक्षा क्यों ले रही हो, थोड़ी बड़ी होकर दीक्षा लेना। मेरा कहना है कि मैं छोटी हूं, लेकिन आप तो बड़े हो। आप क्यों अभी भी संसार में बैठे हो, मृत्यु का कनेक्शन जैसे उम्र से नहीं है, वैसे ही दीक्षा का कनेक्शन उम्र से नहीं है। - शिवांगी