फेसबुक पोस्ट को लेकर बेंगलुरू में हिंसा, फायरिंग में तीन की मौत

फेसबुक पोस्ट को लेकर बेंगलुरू में हिंसा, फायरिंग में तीन की मौत

बेंगलुरू। कांग्रेस विधायक के भतीजे के फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट ने मंगलवार देर रात बेंगलुरू को दहला दिया। यहां डीजे हल्ली और केजी हल्ली इलाकों में उग्र भीड़ ने जबरदस्त हिंसा की। भीड़ ने एक पुलिस थाने में आगजनी की। पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद इन्हें आग के हवाले कर दिया। हिंसा और पथराव में 50 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए। हालात काबू न होते देख पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। घायल पुलिसकर्मियों ने एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं। हिंसा और अगाजनी के बाद बेंगलुरू के दो इलाकों में कर्यू लगाया गया है। इसके अलावा पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने हिंसा के मामले में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के नेता को गिरतार किया गया है।

पुलिस ने समझाया तो लोग पथराव करने लगे

मंगलवार रात कुछ लोग थाने पहुंचे थे। इनका आरोप था कि कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट की। पुलिस ने विवाद निपटाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बेकाबू होती गई। कुछ ही देर में पथराव और आगजनी हो गई। भीड़ ने थाने और विधायक के घर तोड़फोड़ और आगजनी की। कमिश्नर कमल कांत ने बताया कि आरोपी नवीन को गिरतार कर लिया गया है।

आईडी हैक हो गई थी

कांग्रेस विधायक के भतीजे ने इस मामले में सफाई दी। उसने कहा कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। उसने किसी भी धर्म को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।