एक सेकंड में डाउनलोड हो सकेंगी 150 एचडी मूवीज
चीन ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट, हर सेकंड 1.2 टीबी डाटा ट्रांसफर
बीजिंग। चीन ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च किया है जो हर सेकेंड 150 हाई-डेफनिशन (एचडी) मूवी ट्रांसफर कर सकता है। इसके लिए बीजिंग, वुहान से लेकर गुआंगझाऊ तक को जोड़ने के लिए तीन हजार किलोमीटर लंबी फाइबरोप्टिक केबल बिछाई गई। चीन का लगभग हर भाग इस सुविधा से जुड़ सकेगा। हर सेकेंड 1.2 टेराबाइट्स का डाटा ट्रांसफर करने में सक्षम यह अल्ट्रा- हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन अमेरिका से तीन गुना तथा अन्य प्रमुख देशों से दस गुना ज्यादा तेज है। टेराबाइट स्पीड सर्विस के 2025 से पहले लॉन्च होने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन चीन ने इस अनुमानित समय से दो साल पहले ही यह कारनामा कर दिखाया है। हालांकि इंटरनेट का यह नेटवर्क 31 जुलाई को शुरू कर दिया गया था, लेकिन इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में तब की गई जब इसकी टेस्टिंग के नतीजे सफल पाए गए।
दुनिया में इंटरनेट की स्पीड अब चीन से 10 गुना धीमी
चीन के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान सिन्हुआ यूनिवर्सिटी ने चीन की मोबाइल कंपनी हुवेई तथा चाइना एजुकेशन एंड रिसर्च नेटवर्क (सीईआरएनईटी) के साथ मिलकर इस नेटवर्क को डेवलप किया है। पिछले साल अमेरिका ने 400 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की स्पीड हासिल करने के लिए अपनी इंटरनेट बैकबोन सर्विस इंटरनेट2 को अपग्रेड किया था। दुनियाभर में अधिकांश बैकबोन सेवाएं चीन की नए कनेक्शन की तुलना में दस गुना धीमी हैं तथा प्रति सेकेंड महज 100 गीगाबाइट डाटा ही ट्रांसफर कर सकती हैं।