चार सड़क हादसों में 3 की मौत, 2 घायल

चार सड़क हादसों में 3 की मौत, 2 घायल

इंदौर। एक सड़क हादसे में एक कावड़ यात्री की मौत हो गई। इसी तरह अन्य तीन हादसों में दो लोगों की मौत और दो लोग घायल हुए हैं। उज्जैन पुलिस के अनुसार नानाखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में इंदौर के गौरीनगर निवासी कावड़ यात्री विक्की मालवीय की मृत्यु हो गई। विक्की को रविवार को एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी थी। गंभीर घायल अवस्था में विक्की को अस्पताल में दाखिल किया गया। यहां तमाम प्रयासों के बावजूद विक्की को बचाया नहीं जा सका। उसने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उज्जैन की नानाखेड़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि लोडिंग वाहन जब्त कर लिया है व कार्रवाई की जा रही है।

इसी तरह दूसरे हादसे की जानकारी देते हुए इंदौर देहात की बड़गोंदा थाना पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार में दौड़ रही एक पिकअप एक ओटले में जा घुसी, जिसमें एक मौत हो गई। आवास कॉलोनी रोड पर हुई इस दुर्घटना की शिकायत लक्की पिता देवराम निनामा निवासी केलोद ने दर्ज कराई है। लक्की ने पुलिस को बताया कि हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे के लगभग हुआ। उसके पिता देवराम पिता नानूराम (45) और मनोज ओटले में बैठकर बात कर रहे थे तभी तेज रफ्तार में आए पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए। इन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद देवराम को मृत घोषित किया, वहीं मनोज जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है। पुलिस ने पिकअप जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पिकअप की टक्कर से घायल युवक ने दम तोड़ा

हातोद थाना क्षेत्र के फूल कराड़िया-देपालपुर रोड पर पिकअप वाहन की टक्कर लगने से घायल हुए मोटरसाइकिल सवार नारायण पिता धन्नालाल कलौता निवासी हातोद की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से रिक्शा पलटा

अज्ञात वाहन की टक्कर से गीता भवन चौराहा पर एक ऑटो रिक्शा पलट गया, जिससे ऑटो चालक के साथ एक यात्री भी चोटिल हो गया है। पलासिया पुलिस ने अभिषेक पिता संतोष सोलंकी निवासी राजेन्द्र नगर की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।