बारिश के मौसम की सबसे तेज गति से 2 घंटे में गिरा 3 इंच पानी

बारिश के मौसम की सबसे तेज गति से 2 घंटे में गिरा 3 इंच पानी

जबलपुर। इस बार के बारिश के मौसम की सबसे तेज गति की बरसात शनिवार को देखने मिली जबकि महज 2 घंटों में करीब 3 इंच बारिश हुई। शहर में कई जगह लबालब पानी भरा नजर आया। इसके साथ ही मौसम की बारिश का कुल आंकड़ा 418 मिमी तक पहुंच गया है। यह बारिश संभाग के सभी जिलों में देखी गई हालाकि बाकी जिलों में बारिश सामान्य रही।

शनिवार को सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए थे जिसे देखकर लग रहा था कि बारिश होगी। दोपहर में करीब 1 बजे से सवा दो बजे के बीच तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच 73.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जो कि करीब 3 इंच होती है। मौसम कार्यालय ने संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वज्रपात,गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जाहिर की है।

ऐसा रहा मौसम का मिजाज

शनिवार को अधिकतम तापमान28.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा जो कि सामान्य रहा।