रूस ने किया हायपरसोनिक मिसाइल से हमला

रूस ने किया हायपरसोनिक मिसाइल से हमला

कीव/मॉस्को। युद्ध के 24वें दिन रूस ने किन्झॉल हाइपरसॉनिक मिसाइल से यूक्रेन का हथियार डिपो उड़ाने का दावा किया है। डिपो यूक्रेन पश्चिमी इलाके में था। मिसाइल की स्पीड 12 हजार किमी/घंटा है। रूसी सेना द्वारा मायकोलाइव पर रॉकेट अटैक से 40 यूक्रेनी सिपाहियों की मौत हो गई। यूक्रेन का यह भी दावा है कि अब तक रूसी हमले में 112 बच्चों की मौत हो चुकी है। मारियुपोल के मेयर के अनुसार, शहर के केंद्र में सड़क पर लड़ाई ने थिएटर के तहखाने में फंसे सैकड़ों नागरिकों का बचाव अभियान रोक दिया है।

अमेरिका ने चीन को दी रूस की मदद पर धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चर्चा की। बाइडेन ने रूस को किसी भी प्रकार की चीनी मदद मिलने की स्थिति में अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि उनका देश यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है। हर दिन यूक्रेन का साहसी प्रतिरोध जारी है। लड़ाई को देखकर यह तो साफ है कि पुतिन ने एक भयावह गलती की है।

21 मार्च को पहुंचेगी शेखरप्पा की देह

खारकीव में युद्ध के दौरान जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव देह 21 मार्च को बेंगलुरु पहुंचेगी। नवीन के पिता शंकरप्पा ने बताया- गांव में वीरा शैव परम्परा से पार्थिव शरीर की पूजा कर उसे मेडिकल स्टडीज के लिए दान किया जाएगा। वहीं, मानव त्रासदी के बीच इटली ने1.75 लाख लोगों को देश में शरण देने के लिए एक योजना तैयार की है। इटली में अब तक 53 हजार से ज्यादा शरणार्थी हैं।