शहरों के विकास पर अगले 5 साल में होगा 50 हजार करोड़ का निवेश

शहरों के विकास पर अगले 5 साल में होगा 50 हजार करोड़ का निवेश

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के विकास पर अगले 5 सालों में 50 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। करीब 300 योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाएंगे। नगरों के लिए मिशन नगरोदय में 21 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लोन दिलाया जाएगा। राजधानी के नारियल खेड़ा क्षेत्र में महापौर प्रत्याशी मालती राय के समर्थन में रोड शो करने के बाद सीएम ने संकल्प पत्र जारी किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा वर्चुअली जुड़े। प्रत्याशियों को सीएम ने ग्रीन संकल्प भी दिलाया।

भाजपा ने संकल्प पत्र में ये वादे किए

???? स्वच्छ भारत मिशन के तहत 5 वर्षों में करीब 5 हजार करोड़ का शहरी स्वच्छता निवेश।

???? कम आय वर्ग के परिवारों को सस्ता भोजन देने मोबाइल दीनदयाल रसोइघर की व्यवस्था।

???? 50 हजार से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, औद्योगिक स्थलों पर रात्रिकालीन आश्रय बनाए जाएंगे।

???? सभी ननि में छात्रों, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए रियायती बस पास।