महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अंडा वितरण को लेकर प्रदेश बीजेपी दफ्तर में बैक फुट पर आईं

महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अंडा वितरण को लेकर प्रदेश बीजेपी दफ्तर में बैक फुट पर आईं

 इमरती देवी ने कहा - जिसे अंडा नहीं खाना है उसे जबर्दस्ती नहीं देंगे. कुपोषित को खत्म करने को लेकर आंगनवाड़ी अंडा बांटने के सवाल पर कहा- हम कुपोषण को खत्म करना चाहते हैं 'डॉक्टर भी कहते है अंडा खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है' जैन और ब्राह्मण समाज के विरोध पर मंत्री ने कहा- जो अंडा खाना नहीं चाहता है उसे केला या फिर कोई अन्य पौष्टिक आहार दिया जायेगा महाराष्ट्र में कुपोषण को खत्म करने के लिए अंडा दिया जाता था... अंडे पर हो रही सियासत पर विधायक कृष्णा गौर का बयान - जो फैसला सरकार का होगा, वही मेरा फैसला होगा, मैं हर फैसले में सरकार के साथ हूं. बीजेपी ने अंडे से किनारा कर लिया है। यही स्टैंड बीजेपी का उस वक्त भी था जब इमरती देवी कमल नाथ सरकार में मंत्री रहते हुए अंडा वितरण की वकालत कर रही थी। बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि खानपान पर हर व्यक्ति स्वतंत्र है। मंत्री इमरती देवी का अपना मत है।