कोविड के 774 नए केस मिले

कोविड के 774 नए केस मिले

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 774 नए मामले सामने आए और दो संक्रमितों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। देश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,187 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु और गुजरात में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप जेएन.1 के कारण मामलों में तेजी आई है। पांच दिसंबर के बाद एक दिन में कोविड के सर्वाधिक नए मामलों की संख्या 31 दिसंबर 2023 को 841 दर्ज की गई, जोकि मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था। कोविड के उपचाराधीन कुल 4,187 मरीजों में से 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही इलाज करवा रहे हैं। जेएन.1 की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और न ही अस्पताल में भर्ती होने वालों तथा मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है।