गहलोत बोले- सचिन पायलट निक्कमे और नकारा, पार्टी की पीठ में छुरा भोंकने को तैयार थे

गहलोत बोले- सचिन पायलट निक्कमे और नकारा, पार्टी की पीठ में छुरा भोंकने को तैयार थे

 जयपुर । राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के सचिन पायलट पर हमले लगातार जारी हैं। सोमवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट को मासूम चेहरे वाला व्यक्ति, हिंदीअंग्रेजी पर अच्छी कमांड रखने वाला और देशभर के मीडिया को इम्प्रेस करके रखने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा कि वह (पायलट) निक्कमे और नकारा हैं। हम जानते थे कि वे कुछ नहीं कर रहे, सिर्फ लोगों को लड़वा रहे हैं। लेकिन मैं भी यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं। मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया है। गहलोत ने कहा कि जिस व्यक्ति को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के रूप में इतना मान-सम्मान मिला वही पार्टी की पीठ में छुरा भोंकने को तैयार हो गया। देश के इतिहास में शायद ही ऐसा कोई और उदाहरण देखने को मिले कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी ही सरकार को गिराने के षड्यंत्र किया।

 केंद्रीय मंत्री शेखावत को रडॠ का नोटिस

राजस्थान में सरकार गिराने के आॅडियो के आने के बाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए समय मांगा है। अतिरक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) अशोक राठौड़ ने बताया कि आॅडियो के बारे में वॉइस सैंपल लेने के लिए केंद्रीय मंत्री से समय मांगा गया है। उनके निजी सचिव को इस बारे में नोटिस दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि पहले यह पता किया जाये कि आॅडियो में कितनी सत्यता है।

अयोग्यता पर आज फिर कोर्ट में सुनवाई

स्पीकर के नोटिस के खिलाफ पायलट खेमे की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार को फिर सुनवाई होगी। सोमवार को सुनवाई के दौरान स्पीकर सीपी जोशी की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि स्पीकर ने विधायकों को सिर्फ नोटिस भेजा है। अयोग्य नहीं ठहराया। पायलट खेमे की याचिका प्री- मेच्योर है, यह खारिज होनी चाहिए। पायलट की तरफ से हरीश साल्वे ने कहा कि सरकार गिराना अलग बात है और मुख्यमंत्री बनाना अलग।