7वीं के छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश
इंदौर। होमवर्क नहीं करने पर पिता की डांट के डर से सातवीं के छात्र ने आत्महत्या की कोशिश की। वह बैग रखकर स्कूल की दूसरी मंजिल से कूद गया। तत्काल उसे स्कूल प्रबंधन ने अस्पताल भिजवाया। छात्र को पैर में फ्रेक्चर आया है।
मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदानगर का है। पुलिस के मुताबिक,छात्र शौर्य पिता रुपसिंह चौहान (13) नंदानगर स्थित जी किड्स स्कूल में पढ़ता था। शौर्य घर से स्कूल का कहकर निकलता था, लेकिन स्कूल नहीं जाता था। इस दौरान वह अपना समय बगीचे में बैठकर पास करता था। स्कूल नहीं पहुंचने पर प्रबंधन ने परिजनों को कॉल पर छात्र की सूचना दी।
स्कूल नहीं जाने से उसका होमवर्क बाकी था, जिसे लेकर भी वह तनाव में चल रहा था। जब स्कूल वालों ने परिवार वालों को बताया तो वह डर गया कि पापा को पता चलेगा तो वे डांट फटकार लगाएंगे। इसी के चलते छात्र ने यह कदम उठाया था। शौर्य के पिता कार कंपनी की वर्कशॉप में काम करते हैं। छात्र से जब परिजनों ने कूदने का कारण पूछा तो उसने कहा कि टीचर्स कोर्स कम्प्लीट करने के लिए कॉपी अरेंज नहीं करवा रहे थे। इससे वह परेशान था। शौर्य का बड़ा भाई 12वीं क्लास में पढ़ता है।