चिमनबाग मैदान में 80 जोड़ों ने एक-दूजे के संग लिए सात फेरे

चिमनबाग मैदान में 80 जोड़ों ने एक-दूजे के संग लिए सात फेरे

इंदौर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सोमवार को चिमनबाग मैदान नवयुगलों के सात फेरों का साक्षी बना। यहां नि:शक्त, परित्यक्त और कल्याणी सहित 80 युवतियों ने अपने जीवनसाथी चुने। युवतियों को 38 हजार की सामग्री दहेज के रूप में तथा 11 हजार रुपए सावधि जमा खाते में दिए गए। आयोजन में शामिल होने दूर-दूर से सुबह 8 बजे से मैदान पर परिजनों के साथ युवक-युवती पहुंचने लगे। समारोह के समय तक पूरा मैदान खचाखच भर गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के तीन साल बाद यह समारोह हुआ। कई महीनों से इस समारोह का इंतजार हो रहा था। जब निगम ने समारोह कराने की घोषणा की तो पहले ही दिन से आवेदन आने का सिलसिला शुरू हो गया। आयोजन में शामिल होने महू, देवास, धार, सनावद और उज्जैन के युवक-युवती पहुंचे थे। उन्हें विवाह वेदी तथा समारोह में आमंत्रित करने मंच से पुकारा जा रहा था। समारोह के बाद महापौर ने दूल्हादु ल्हन के साथ सेल्फी ली और उन्हें प्रतीकात्मक विवाह प्रमाण पत्र भी सौंपे।

ये रहे उपस्थित- समारोह में सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, निरंजनसिंह चौहान, सुरेश टाकलकर, कंचन गिदवानी, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर आदि उपस्थित थे।

दहेज में ये सामग्री बांटी- दुल्हनों को दहेज में सिलाई मशीन, स्टील की अलमारी, पलंग, फाइबर की कुर्सी-टेबल, रजाई, गद्दा, तकिया, वधू के वस्त्र, शृंगार पेटी, चांदी का मंगलसूत्र, माथा टीका, पायजेब, बिछिया, परात, गिलास, कटोरी, जग, थाली, प्रेशर कुकर, तपेली, हंडा- घड़ा इत्यादि दिए गए। समारोह के अंत में परिजनों व युगलों को भोजन भी कराया गया।

युवक-युवती परिचय सम्मेलन 18 को 

संयुक्त माली समाज का अभा युवक- युवती परिचय सम्मेलन 18 मार्च को कुलकर्णी नगर में होने जा रहा है। इसमें 400 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। समाज महासंघ के भगवतीप्रसाद माली ने बताया कि शिविर के लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्रविष्टियां बुलवाई गई हैं। 400 के करीब रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसमें डॉक्टर, प्रोफेसर, इंजीनियर, वकील, व्यापारी आदि शामिल हैं। सम्मेलन में विधवा, विधुर, तलाकशुदा एवं विकलांग प्रत्याशी भी भाग लेंगे। इस अवसर पर एक पत्रिका का भी प्रकाशन किया जाएगा।