एक्टिवा सवारों ने बीटेक छात्र को मारे चाकू, मौके पर मौत, चार गिरफ्तार

एक्टिवा सवारों ने बीटेक छात्र को मारे चाकू, मौके पर मौत, चार गिरफ्तार

इंदौर। मंगलवार देर रात एक्टिवा पर जा रहे 4 व्यक्तियों से कार चालक के विवाद के बाद एक्टिवा सवार युवक ने कार चालक पर चाकू से हमला कर दिया था। इसमे बीटेक के छात्र की मौके पर मौत हो गई थी। चारों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मृतक का शव लेकर परिजन अपने जिले रवाना हो गए।

डीसीपी अभिषेक आनंद के अनुसार मंगलवार देर रात 3 बजे के करीब एमआईजी थाना क्षेत्र से एक एक्टिवा पर ऋतिक, शोभित, छोटू और तानिया बाणगंगा स्थित करोलबाग स्थित अपने फ्लैट के लिए निकले थे। वहां शोभित और तान्या लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, वहीं पर विजय नगर थाने क्षेत्र में मैरियट होटल के सामने कार से आ रहे टीटू और मृतक मोनू के साथ अन्य चार दोस्त भी थे। घटना में कार चालक द्वारा एक्टिवा चालक के सामने बार-बार गाड़ी लाकर उन्हें परेशान किया जा रहा था। इस पर एक्टिवा से एक युवक छोटू उर्फ तनय उतरा और उसने चाकू मारकर मोनू को मौत के घाट उतार दिया।

घटना के बाद चारों फरार हो गए थे जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया। घटना के आरोपी शोभित ठाकुर उज्जैन के मोहन नगर का रहने वाला है, वहीं आरोपी ऋतिक नरवरिया इंदिरा नगर उज्जैन का रहने वाला है। एक अन्य आरोपी छोटू उर्फ तन्मय है वही तान्या कुशवाह खरगोन की रहने वाली है और इंदौर में ही एक अलग जगह फ्लैट लेकर रह रही थी। डीसीपी अभिषेक आनंद के अनुसार तान्या और शोभित लंबे समय से करोलबाग स्थित अपने एक फ्लैट में लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे और घटना के वक्त उनके साथ तन्मय उर्फ छोटू, रितिक, शोभित ठाकुर भी एक्टिवा पर सवार था।