अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड से ‘इस्तीफा’ दिया, ट्विटर नेम में नॉट बॉलीवुड जोड़ा

अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड से ‘इस्तीफा’ दिया, ट्विटर नेम में नॉट बॉलीवुड जोड़ा

मुंबई। फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड से इस्तीफा दे दिया है। एक के बाद एक कई ट्वीट कर सिन्हा ने अपने ट्विटर नाम में ‘नॉट बॉलीवुड’ भी जोड़ दिया। इस समय बॉलीवुड में नेपोटिज्म, गुटबाजी, अंदर बनाम बाहर पर बहस चल रही है। इन सबके बीच, थप्पड़ और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ‘बॉलीवुड’ को लेकर नई बहस छेड़ दी है। अनुभव ने ट्विटर पर नाम बदलने का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। साथ ही लिखा, बस बहुत हो गया। मैं बॉलीवुड से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। अनुभव सिन्हा ने एक और ट्वीट किया, मुझे नहीं पता कि मैं क्यों आया? मैं तो सिर्फ फिल्में बनाना चाहता था, मैं तलाशने की कोशिश कर रहा हूं कि ऐसा क्यों हुआ? सुधीर मिश्रा ने किया समर्थन सुधीर मिश्रा ने ट्वीट कर न सिर्फ इस मुहिम का समर्थन किया है, बल्कि यहां तक कहा है कि उनकी नजरों में तो बॉलीवुड कभी था ही नहीं, वे तो इस इंडस्ट्री में सिर्फ अच्छी फिल्में बनाने आए थे। सुधीर मिश्रा ने ट्वीट किया, क्या है ये बॉलीवुड। मैं तो उस सिनेमा का हिस्सा बनने आया था, जहां सत्यजीत रे, राज कपूर, गुरु दत्त, बिमल रॉय, जावेद अख्तर जैसे लोग काम करते हैं।

हंसल ने भी मिलाया सुर

हंसल मेहता ने लिखा, मैंने भी बॉलीवुड छोड़ दिया, लेकिन वैसे ये पहले भी मेरे लिए कभी अस्तित्व में था ही नहीं। सुधीर और हंसल के ट्वीट के बाद अनुभव ने लिखा, चलो एक और गया, सुन लो भाईयों, अब आप जब भी बॉलीवुड की बात करते हैं, आप हमारी बात नहीं कर रहे होंगे।