ईएसओ ने मांगे 5 लाख, कर रहे ब्लेक मेल : स्वास्थ्य अधिकारी

ईएसओ ने मांगे 5 लाख, कर रहे ब्लेक मेल : स्वास्थ्य अधिकारी

जबलपुर । नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ विगत कई दिनों से मोर्चा खोले भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिंह ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि संगठन के मुख्य कर्ताधर्ता ने उनसे 5 लाख रुपए की मांगकी थी जिसे पूरा न करने के कारण उनका संगठन उनके विरुद्ध लगातार दुष्प्रचार कर रहा है। श्री सिंह ने इस संबंध में निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह को पत्र भी दिया है। इस पत्र को वे संभागीय आयुक्त को भी दे रहे है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन ईएसओ इंडिया द्वारा संभागायुक्त कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। ईएसओ के राष्ट्रीय महासचिव पवन देवक एवं राजकुमार चक्रवर्ती के नेतृत्व मे ईएसओ पदाधिकारियों ने नगर निगम मे फर्जी नियुक्ति के आधार पर स्वास्थ्य अधिकारी बन बैठे भूपेंद्र सिंह के खिलाफ लगातार एक माह से ज्ञापन धारणा प्रदर्शन किया जा रहा है पर वरिष्ठ अधिकारियों को सारी सच्चाई पता होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है वरिष्ठ अधिकारियों के उदासीनता के चलते भूपेंद्र सिंह द्वारा लगातार दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करते हुए सबूतों को मिटाने का काम किया जा रहा है। जिसको लेकर ईएसओ इंडिया द्वारा पुन: संभागायुक्त को लिखित ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ंबताया की स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा वर्ष 1995 से लगातार अपने पद का दुरुपयोग किया जा रहा है।

ये रहे मौजूद

ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान ईएसओ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव पवन देवक,राजकुमार चक्रवर्ती, विपिन दत्ता ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आसिफ आली ,जिलाध्यक्ष विपिन विश्वकर्मा ,महामंत्री आर्यन यादव ,कार्तिक चौरसिया आदि मौजूद रहे।