डेली कॉलेज में राउंड स्क्वॉयर कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज से

डेली कॉलेज में राउंड स्क्वॉयर कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज से

इंदौर। डेली कॉलेज में 23 से 27 फरवरी तक 12 से 14 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए राउंड स्क्वॉयर कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस बार कॉन्फ्रेंस की थीम है- Baal Tantra - We the Children of the world. इस आयोजन में देश के प्रतिष्ठित 21 विद्यालय तथा तंजानिया का एक विद्यालय हिस्सेदारी कर रहा है। लगभग 250 प्रतिभागी इसमें भाग ले रहे हैं। कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ पूर्व एयरचीफ मार्शल बीएस धनोवा करेंगे।

यह जानकरी देते हुए डेली कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गुनमीत बिन्द्रा ने पत्रकारों को बताया कि इस चार दिवसीय आयोजन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के विभिन्न दल समकालीन तथा वैश्विक समस्याओं पर गहन विमर्श करेंगे, वे सर्विस प्रोजेक्ट्स में भाग लेंगे और एडवेंचर एक्टिविटी में भी हिस्सेदारी करेंगे। वे ऐतिहासिक स्थलों का भी दौरा करेंगे तथा बीते समय और इतिहास का जायजा लेंगे। वे पारंपरिक कलाओं तथा अन्य तमाम गतिविधियों के माध्यम से इस पृथ्वी को और अधिक सुंदर और सुरक्षित बनाने के स्वप्न को साकार रूप देने की राहों की तलाश करेंगे। इस आयोजन के अंतर्गत एक शाम एक भव्य तथा आकर्षक मेला भी आयोजित किया जाएगा। 27 तारीख़ को एक पैदल मार्च किया जाएगा जिसमें सभी प्रतिभागी हिस्सेदारी करेंगे।

इस आयोजन में भाग लेने वाले विद्यालयों के नाम इस प्रकार हैं- ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, डेली कॉलेज इंदौर, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई, इनवेंचर एकेडमी बैगलुरू, एल.के. सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन, मेयो कॉलेज अजमेर, पाथवेज वर्ल्ड स्कूल गुरुग्राम, राजमाता कृष्णकुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जोधपुर, सेंट कॉन्स्टेंटाइंस इंटरनेशनल स्कूल तंजानिया, सरला बिरला एकेडमी बेंगलुरू, सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल मुंबई, द दून स्कूल देहरादून, द एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, द लॉरेंस स्कूल सनावर, द पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा, द संस्कार वैली स्कूल भोपाल, विद्यादेवी जिंदल स्कूल हिसार, विवेक हाई स्कूल चंडीगढ़, वैल्हम बॉएज़ स्कूल देहरादून, यादवेन्द्र पब्लिक स्कूल पटियाला।