जूलरी शॉप पहुंचे, हाथ सैनेटाइज किए, फिर 35 लाख की लूट की

जूलरी शॉप पहुंचे, हाथ सैनेटाइज किए, फिर 35 लाख की लूट की

अलीगढ़। यहां के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में एक जूलरी की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाश तकरीबन 35 लाख रुपये की लूट को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। जब दोनों बदमाश दुकान में मौजूद एक शख्स ने बदमाशों को हाथ साफ करने के लिए सैनेटाइजर दिया। बदमाशों ने हाथ सैनेटाइज किए। फिर तीनों बदमाशों ने कट्टा निकाल लिया और तकरीबन 35 लाख रुपये की जूलरी और 50 हजार रुपये नकदी लूट ली। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद आईजी समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की जल्द ही धरपकड़ करने की बात कह रही है।

अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र में सारसौल चौराहे के नजदीक सुंदर ज्वेलर्स नाम की एक दुकान है। दोपहर तकरीबन 1 बजे बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे। यहां, बदमाश दुकान में दाखिल हुए और तकरीबन 35 लाख रुपये के सोने के आभूषणों समेत 50 हजार रुपये नकद लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जिस वक्त लूट की वारदात हुई उस वक्त प्रतिष्ठान में सरार्फा व्यापारी का बेटा और कुछ सहयोगी मौजूद थे।
लूट की घटना की सूचना के बाद आनन-फानन पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा। अलीगढ़ एसएसपी, एसपी सिटी ने पूरे मामले की जानकारी ली। एसएसपी मुनिराज का कहना है-कट्टा दिखाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। हमने एसपी क्राइम और एसपी सिटी के साथ टीम गठित की है। जल्द से जल्द इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।