हर परिस्थिति से लड़ने के लिए जाने जाते हैं एनसीसी कैडेट्स

हर परिस्थिति से लड़ने के लिए जाने जाते हैं एनसीसी कैडेट्स

भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज(बीएसएसएस) एनसीसी पुस्तक शौर्यगाथा 2022 का विमोचन ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजोय घोष ने किया। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रशांत कुमार, नेवी कमांडिंग ऑफिसर कमांडर ओपी शर्मा, एयर फोर्स कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर निशांत सिंह उपस्थित थे। बीएसएसएस, एनसीसी 4-एमपी बटालियन के 107 कैडेट्स जोश और जज्बे से भरपूर हैं जो कि 24 घंटे समर्पण भाव से अपने कामों को अंजाम देते हैं। प्राचार्य डॉ फादर जॉन पीजे ने कैडेट्स की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को समाज का गौरव बताया। साथ ही हर परिस्थिति में कैडेट्स की उपलब्धता और अनुशासित कार्यप्रणाली के लिए एनसीसी अधिकारी लेटनेंट नासिर अली को बधाई दी। ब्रिगेडियर संजोय घोष ने कहा कि आने वाले समय में देश के रक्षा विभाग को यहां से कई सैन्य अधिकारी मिलेंगे। इस अवसर पर बीएसएसएस की पूर्व कैडेट मोनिका द्विवेदी ने कहा कि ऊंचे सपने देखो और उन्हें पूरा करने के लिए जुटे रहो।