चीन में बढ़े कोरोना केस, चांगचुन में लॉकडाउन

चीन में बढ़े कोरोना केस, चांगचुन में लॉकडाउन

बीजिंग। चीन ने 90 लाख की आबादी वाले शहर चांगचुन में कोरोना केस बढ़ने पर लॉकडाउन लगा दिया। इसके तहत निवासियों को घर पर ही रहना होगा और 3 दौर की सामूहिक जांच से गुजरना होगा। वहीं गैर-आवश्यक व्यवसाय बंद रहेंगे। चीन में शुक्रवार को 2 साल में पहली बार 1100 से अधिक मरीज मिले, जिसमें स्थानीय ट्रांसमिशन के 397 मामले भी थे।

चीन में पहली बार होगी रैपिड एंटीजन से कोरोना की जांच

चीन ने बढ़ते कोरोना केसों के चलते पहली बार रैपिड एंटीजन टेस्ट के इस्तेमाल की मंजूरी दी है। देश में पिछले दो साल में कोरोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि सेल्फ टेस्ट किट क्लिनिकों के लिए उपलब्ध होंगी और सामान्य नागरिक इन्हें फार्मेसी या फिर ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते है।