21 दिन बाद भोपाल में निकले 100 से कम कोविड मरीज

21 दिन बाद भोपाल में निकले 100 से कम कोविड मरीज

भोपाल। भोपाल में 21 दिन तक लगातार 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज निकले, इसके बाद बाद बुधवार को 100 से कम यानि कुल 86 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। कुछ अधिकारी इसका राज सेंपलिंग कम होना बता रहे हैं। मंगलवार को जिले में 967 सेंपल ही लिए गए हैं। जुलाई माह से प्रतिदिन 1200 से 2000 लोगों के सेंपल हो रहे थे, लेकिन सेंपल की संख्या अचानक घट जाने से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा घटकर नीचे आ गया। सूत्रों का कहना है कि शहर के हर कोने में कोरोना का संक्रमण फैल गया है।

2179 मरीज अभी भी हैं अस्पतालों में भर्ती

भोपाल में बुधवार को 86 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल 8251 पॉजिटिव हो गए हैं। इसमें से 6072 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वहीं 2179 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं ओर कोरोना का इलाज करा रहे हैं।