जडेजा के 5 विकेट से ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही दिन 177 रन पर सिमटी

जडेजा के 5 विकेट से ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही दिन 177 रन पर सिमटी

नागपुर। आलराउंडर रवींद्र जडेजा (47/5) और रविचंद्रन अश्विन (42/3) की घातक स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर आलआउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने से पहले मेजबान टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (56 नाबाद) के अर्द्धशतक की सहायता से एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। मो. सिराज ने भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे उस्मान ख्वाजा को पगबाधा किया, जबकि डेविड वॉर्नर अगले ही ओवर में मो. शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला।

जडेजा ने उंगली पर लगाया मरहम, छिड़ी बहस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट लेने के साथ अपनी उंगली पर कुछ लगाने को लेकर बहस छेड़ दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें जडेजा को अपने टीम के साथी मो. सिराज से कुछ लेकर उसे अपनी बार्इं तर्जनी पर लगाते और रगड़ते हुए दिखा रहे हैं। इस पर ऑस्ट्रेलिया मीडिया और पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा रहे हैं। जब एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो फुटेज को साझा किया तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने उन्होंने जवाब दिया, ‘दिलचस्प’। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया कि यह उंगली में दर्द से राहत के लिए मरहम था। ऑस्ट्रेलिया की इस टीम के सदस्य डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में प्रतिबंध झेल चुके हैं।