तुलसी नगर में नवनिर्मित जिनालय से निकला 33 प्रतिमाओं का चल समारोह

तुलसी नगर में नवनिर्मित जिनालय से निकला 33 प्रतिमाओं का चल समारोह

इंदौर। तुलसी नगर में नवनिर्मित मुनिसुव्रतनाथ जिनालय के लिए आई 33 प्रतिमाओं का चल समारोह मुनिश्री विमल सागर महाराज ससंघ के नेतृत्व में निकला। समारोह में हाथी, रथ और गाजे-बाजे के साथ पुरुष वर्ग सफेद वस्त्रों में एवं महिलाएं केसरिया साड़ी में धर्म ध्वजा लेकर चल रही थीं। चल समारोह प्रात: 8 बजे जावरा वाले मंदिर से उदयनगर मंदिर होता हुआ वर्धमान कॉम्प्लेक्स, बॉम्बे हॉस्पिटल के पास पहुंचा। तुलसी नगर जैन समाज के आरके जैन (एक्साइज) एवं सामाजिक संसद के सतीश जैन ने बताया कि समारोह की अगवानी के लिए सैकड़ों समाजजन एकत्रित हुए। समारोह का नेतृत्व ब्रह्मचारी जिनेश भैया, नितिन भैया ने किया। जुलूस में हाथी, रथ और गाजे- बाजे के साथ पुरुष वर्ग सफेद वस्त्रों में एवं महिलाएं केसरिया साड़ी में धर्म ध्वजा, पचरंगी ध्वज लेकर चल रही थीं। समाज के महामंत्री दिनेश जैन एवं संजय जैन अहिंसा ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर तीन मंजिला है, जिसमें प्रथम तल पर मूलनायक 6 फीट की मुनिसुव्रतनाथ भगवान की प्रतिमा, द्वितीय तल पर 6 फीट की मूलनायक नेमिनाथ भगवान की प्रतिमा और तृतीय तल पर पौने 5 फीट की मूलनायक शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा रहेगी। जिनालय के पंचकल्याणक 26 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित किए जाएंगे। चल समारोह में समाज श्रेष्ठि हंसमुख गांधी, जम्बू जैन, राजेश जैन, भरत शास्त्री, विनोद जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।