छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा का फोकस कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस भी अलर्ट

छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा का फोकस कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस भी अलर्ट

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए चौसर बिछने लगी है। प्रदेश में भाजपा का फोकस सभी 29 सीट जीतने पर है। पिछले लोकसभा चुनाव में एकमात्र सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस के हिस्से आई थी। इस संसदीय क्षेत्र में भाजपा की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए इस सीट पर जीत कायम रखने के लिए पार्टी के नेता चौकन्ने हैं। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के जबलपुर क्लस्टर प्रभारी प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा पहुंच गए। यह संसदीय क्षेत्र उनके प्रभाव वाले क्लस्टर में ही आता है। पटेल विधानसभा चुनाव के पहले और बाद में भी छिंदवाड़ा में दौरा करते रहे हैं। जिस दिन उन्हें नरसिंहपुर से चुनाव लड़ाने का ऐलान हुआ उस दिन वे भी वे छिंदवाड़ा जिले के चौरई में थे।

दरअसल पटेल छिंदवाड़ा से एक चुनाव लड़ चुके हैं और वे जिले की सभी विधानसभाओं के अलावा आसपास के राजनीतिक माहौल से भी वाकिफ हैं। ऐसे में कांग्रेस के स्थानीय नेता भाजपा की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। इससे कमलनाथ का गढ़ होने के बाद भी कांग्रेस सचेत हो गई है।

कांग्रेस की चिंता ये...1 लाख की लीड 35 हजार रह गई थी

भाजपा के जोश और कांग्रेस की चिंता की बड़ी वजह पिछले दो चुनावों के अंतर से जान सकते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ नेता कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ 37,536 वोटों से विजयी हुए थे। गोंडवाना पार्टी को 14 हजार से ज्यादा और नोटा को 20 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में यह सीट 1 लाख 16 हजार से ज्यादा के अंतर से जीती थी। हालांकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिले की सभी सीटों पर जीत हासिल कर बताया कि अभी भी वहां कांग्रेस का दमखम कायम है।

...और इधर छिंदवाड़ा पहुंचे प्रहलाद पटेल

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर वे बोले कि यह फैसला पार्टी करती है। उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर सवाल उठाने पर कहा कि जब कांग्रेस जीतती है तब वह ईवीएम पर सवाल नहीं उठाती। ईवीएम को कांग्रेस लेकर आई थी भाजपा नहीं। उन्होंने कहा कि तकनीकी चीजों पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। प्रहलाद पटेल ने कहा कि दिग्विजय सिंह के सवाल का जवाब जब उनके भाई खुद दे रहे हैं तो मुझे क्या जरूरत है।

ज्ञानवापी पर बोले

एएसआई सर्वेक्षण पर प्रहलाद पटेल ने कहा भारत सरकार का सर्वेक्षण विभाग ऐसी संस्था है जो इतिहास को इतिहास के ही चश्मे से देखती है। एएसआई की रिपोर्ट को हमेशा मान्यता मिली है, अच्छी बात यह है कि न्यायालय ने रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

कांग्रेस को मेहनत करनी होगी

छिंदवाड़ा को बचाना और आसपास की अन्य सीट पर जीत हासिल करने कांग्रेस को मेहनत करनी पड़ेगी, जो नजर नहीं आ रही। कांग्रेस बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाती है, नहीं लड़ाती है यह बाद पता चल सकेगा। -गिरिजा शंकर, वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक

कांग्रेस सभी सीटें जीतेगी

विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने छिंदवाड़ा में जीत का सपना देखते हुए अहंकारी बयान दिए थे। लेकिन परिणाम आए तो भाजपा का छिंदवाड़ा जिले में खाता भी नहीं खुला। कांग्रेस सभी सीटों पर विजयश्री हासिल करेगी। -केके मिश्रा, पीसीसी मीडिया विभाग अध्यक्ष