मध्यप्रदेश के पर्यटकों को सरकारी होटलों में 50 फीसदी रियायत देने पर सुधर सकती प्रदेश की आर्थिक सेहत

मध्यप्रदेश के पर्यटकों को सरकारी होटलों में 50 फीसदी रियायत देने पर सुधर सकती प्रदेश की आर्थिक सेहत

भोपाल ।  मप्र के टूरिज्म कारोबार को मंदी के दौर से बाहर निकालने के लिए यहां के पर्यटकों को सरकारी होटलों में 50 फीसदी रियायत देना होगा। ऐसा होने पर सरकारी होटलों का न केवल घाटा कम होगा, बल्कि उनके राजस्व में वृद्धि होगी। राज्य सरकार अब इस प्रस्ताव को लागू करने पर भी विचार कर रही है। यह प्रस्ताव राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए गठित एक्सपर्ट कमेटी के सामने आया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति का आकलन करने और इसे मजबूत बनाने का रोडमैप तैयार करने के लिए विषय विशेषज्ञों की एक कमेटी गठित की है। इस कमेटी के पास प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजूबती देने के लिए कई तरह के प्रस्ताव आए हैं। इसमें प्रमुख है मप्र के पर्यटकों को पर्यटन निगम की होटलों में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए। कमेटी का मानना है कि प्रदेश की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पर्यटन एक प्रमुख विषय है। सूत्रों के मुताबिक इस समय अन्य राज्यों के पर्यटक मप्र नहीं आ रहे हैं। ऐसे में मप्र के ही पर्यटकों को 50 प्रतिशत का डिस्काउंट देकर उन्हें लुभाया जा सकता है। प्रस्ताव में कहा गया है कि सरकारी होटलों को खाली रखने की बजाय डिस्कांउट दिया जाता है तो कुछ तो राशि सरकारी खाते में आएगी। इससे न केवल सरकारी होटलों का नुकसान कम होगा, बल्कि राजस्व में वृद्धि होगी। फिलहाल मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम की होटलों और रिसोर्ट में इस समय पिछले एक महीने से पर्यटकों को 30 से 40 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है।

 क्या कहते हैं कारोबारी 

कोरोना महामारी ने सबसे ज्यादा पर्यटन कारोबार को चौपट किया है। होटल एंड रेस्टोरंट एसोसिएसशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया के चेयरमैन सुमित सूरी कहते हैं कि कोरोना महामारी की चपेट मे सबसे पहले पर्यटन कारोबार आया और सबसे बाद में इसे ही राहत मिलेगी। निजी और सरकारी पर्यटन कारोबार 10फीसदी तक सिमट कर रह गया है। भोपाल होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएसशन के अध्यक्ष तेजकुल सिंह पाल का कहना है कि यह कारोबार 5 से 10 प्रतिशत रह गया है। रातपानी जंगल रिसोर्ट पचमढ़ी के डायरेक्टर धनंजय विजय सिंह कहते हैं कि टूरिज्म कारोबार की स्थिति को सुधरने में करीब एक से डेढ़ साल का वक्त लगेगा।

 दिया जा रहा है डिस्कांउट 

मध्य प्रदेश पर्यटन अपने होटल्स एवं रिसोर्ट्स में आकर्षक डिस्काउंट भी ऑफर किया है। इसके तहत सोमवार से गुरूवार तक 40 प्रतिश और वीकेण्ड में शुक्रवार से रविवार तक 30 प्रतिशत तक का डिस्कारउंट दिया जा रहा है। शिवशेखर शुक्ला,प्रमुख सचिव पर्यटन