अनुज रावत की बल्लेबाजी की बदौलत बेंगलुरू ने मुंबई को 6 विकेट से हराया

अनुज रावत की बल्लेबाजी की बदौलत बेंगलुरू ने मुंबई को 6 विकेट से हराया

पुणे। अनुज रावत (68) के पहले अर्धशतक और विराट कोहली की 48 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल मुकाबले में शनिवार को सात विकेट से धूल चटा दी। मुम्बई को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा, जबकि बेंगलुरू ने चार मैचों में तीसरी जीत हासिल की। मुम्बई ने मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (68) के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत 2022 आईपीएल के 18वें मैच में 20 ओवर में छह विकेट 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन बेंगलुरू ने 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 152 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की। मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस की शुरुआत रही और इशान किशन और रोहित शर्मा ने टीम के लिए 50 रन की साझेदारी की। वहीं इशान 26 और रोहित 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 151 रन के स्कोर तक ले गए। सूर्यकुमार ने 37 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने काफी शानदार शुरुआत की। टीम के कैप्टन फाफ डुप्लेसी 24 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 16 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अनुज रावत ने 47 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ले इस सीजन में पहली बार चला। कोहली ने 36 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर आउट हो गए। फिर दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैकसवेल ने टीम को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां दिनेश 2 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 7 रन बनाए वहीं मैक्सवेल ने 18 ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर 2 चौके लगाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।