नूपुर के बयान का अरब में विरोध

नूपुर के बयान का अरब में विरोध

दोहा। भाजपा नेताओं की ओर से पैगम्बर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कतर, कुवैत और ईरान ने रविवार को उनके देशों में स्थित भारतीय राजदूतों को तलब किया और अपना विरोध प्रकट किया। रविवार को इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जताते हुए कतर के विदेश मंत्रालय ने दोहा में तैनात भारत के राजदूत दीपक मित्तल को तलब किया। कतर के विदेश मंत्री सुल्तान बिन साद अल मुराइखी ने बयान जारी कर भाजपा द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत किया, जिसमें विवादास्पद बयान देने वाले नेताओं को निलंबित और निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही कहा है कि कतर भारत सरकार की ओर से इस पर सार्वजनिक माफी और इन टिप्पणियों की निंदा की उम्मीद करता है। भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू इस वक्त कतर के दौरे पर हैं। रविवार को उन्होंने वहां कतर के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री शेख खालिद बिन खलीफा बिन अबदुलअजीज अल थानी से मुलाकात की। कतर के भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है। पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर कतर ने जो नाराजगी जताई है, उस पर दोहा में स्थित भारतीय दूतावास ने प्रतिक्रिया दी है।

खाड़ी के देशों में रहते हैं यूपी विहार के 50 प्रतिशत लोग

जानकारी के मुताबिक खाड़ी के देशों में रहने वाले लगभग 50% प्रवासी भारतीय दो भाजपा शासित राज्यों यूपी एवं बिहार के हैं। यही कारण है कि केंद्र ने खाड़ी देशों की प्रतिक्रिया आने के तत्काल बाद इस मामले में अपना बयान जारी कर दिया। वहीं भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि ये ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते, ये शरारती तत्वों के विचार हैं। हमारी सांस्कृतिक विरासत और अनेकता में एकता की मजबूत परंपराओं के अनुरूप भारत सरकार सभी धर्मों को अपना सर्वोच्च सम्मान देती है।

सोशल मीडिया पर भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान

इस मामले पर अरब जगत के सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली। वहां भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का भी आह्वान किया गया। ट्विटर मोहम्मद जुबैर ने ट्वीट कर बताया कि मध्यपूर्व के देशों कतर, ओमान, सऊदी अरब और मिस्र में ये सोशल पर ट्रेंड कर रहा है। एक ट्वीटर यूजर मुहम्मद मक्की ने लिखा, पैगंबर मुहम्मद का एक और अपमान, अल्लाह उस पर शांति कायम करें। अगर इतने सारे लोगों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया होती तो किसी और की हिम्मत नहीं हुई होती! लेकिन दुर्भाग्य से प्रतिक्रियाएं पर्याप्त नहीं हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की निंदा की

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा कि मैं अपने प्यारे पैगंबर के बारे में भारत के भाजपा नेता की आहत करने वाली टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की वर्तमान सरकार धार्मिक स्वतंत्रता व विशेष रूप से मुसलमानों के अधिकारों को कुचल रही है। उन्होंने कहा, मोदी के नेतृत्व में भारत धार्मिक स्वतंत्रता को कुचल रहा है और मुसलमानों को प्रताड़ित कर रहा है। दुनिया को इस पर ध्यान देना चाहिए।