बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पांच में, कोहली नौवें स्थान पर खिसके

बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पांच में, कोहली नौवें स्थान पर खिसके

दुबई। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान स्वदेश में पहली बार पारी में पांच विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छह स्थान के फायदे से बुधवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए लेकिन बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक गए। बेंगलुरू में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे दिन- रात्रि टेस्ट में बुमराह ने कुल आठ विकेट चटकाए थे। अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे पूर्व कप्तान कोहली चार स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10वें स्थान पर हैं। मोहाली में पहले टेस्ट में कोहली ने 45 रन की पारी खेली थी लेकिन दूसरे टेस्ट में वह 23 और 13 रन ही बना पाए। नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेलने के बाद से वह शतक नहीं जड़ पाए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर बरकरार हैं। वह रैंकिंग में शीर्ष भारतीय हैं। बेंगलुरू में 92 और 67 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर 40 स्थान की लंबी छलांग के साथ 37वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बेंगलुरू में दूसरी पारी में भारत के खिलाफ 107 की जुझारू पारी खेलने वाले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर एक बार फिर भारत के रविंद्र जडेजा को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक टेस्ट आलराउंडर बन गए हैं। मोहाली में पहले टेस्ट में नाबाद 175 रन बनाने के अलावा नौ विकेट चटकाकर जडेजा पिछले हते नंबर एक टेस्ट आलराउंडर बने थे। आलराउंडरों की सूची में रविचंद्रन अश्विन, शाकिब अल हसन और बेन स्टोक्स शीर्ष पांच में शामिल हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में मोहम्मद शमी एक स्थान के फायदे से 17वें पायदान पर हैं। जडेजा एक स्थान नीचे 18वें पायदान पर खिसक गए हैं। टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष तीन गेंदबाज पैट कमिंस, अश्विन और कागिसो रबादा अपनी पिछली रैंकिंग पर बरकरार हैं।

वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर बने नंबर एक ऑलराउंडर

दुबई। वेस्ट इंडीज के जैसन होल्डर टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में एक बार फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। कुछ दिन पहले ही इस स्थान पर रवींद्र जडेजा थे, जिन्होंने मोहाली टेस्ट में 175 रनों की पारी खेली थी और नौ विकेट लिए थे। होल्डर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ़ खेले गए टेस्ट में बढ़िया प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस दौरान तीन विकेट लिए थे और 45 और 37 रनों की पारी खेली थी। एंटीगा में खेला गया वह टेस्ट ड्रॉ रहा था। होल्डर के 393 और जडेजा के 385 अंक हैं। रविचंद्रन अश्विन 341 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

कप्तान पंत, अक्षर और अन्य दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े

मुंबई। कप्तान ऋषभ पंत और ऑलराउंडर अक्षर पटेल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो 26 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ गए हैं। इस सत्र में आईपीएल का आयोजन मुंबई और पुणे में किया जाएगा। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, पंत, अक्षर पटेल, केएस भरत, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव मुंबई में टीम होटल में टीम से जुड़ गये हैं। बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव होटल के अपने कमरों में ही तीन दिन तक पृथकवास पर रहेंगे। पंत, अक्षर और भरत एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में आ रहे हैं। वे इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला के लिये भारतीय टीम के बायो बबल में थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के अपने पहले मैच में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

झारखंड क्वार्टर फाइनल में, टीम ने रनों का अंबार लगाया

कोलकाता। झारखंड ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित की लेकिन इससे पहले नगालैंड की कमजोर टीम के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी कुल बढ़त को 1008 रन तक पहुंचाकर कुछ हद तक मुकाबले का मजाक भी बनाया। सौरभ तिवारी की अगुआई वाली झारखंड की टीम ने मैच में कुल 1297 रन बनाए। मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली झारखंड की टीम ने पहली पारी में 591 रन की विशाल बढ़त के आधार पर ही क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली थी। झारखंड ने नगालैंड को पहली पारी में 289 रन पर समेटने के बावजूद फॉलोआन नहीं दिया। पांचवें और अंतिम दिन झारखंड की टीम दो विकेट पर 132 रन से आगे खेलने उतरी और दूसरे सत्र के बीच में ही मैच ड्रॉ कराने का फैसला किया।